Advertisement

बॉलीवुड की बोल्‍ड एक्‍ट्रेस सनी लियोन सीख रहीं हैं कथक डांस

बोल्‍ड एक्‍ट्रेस सनी लियोन इनदिनों बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं. खबर है कि यह ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस कथक डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं.

Sunny leone Sunny leone
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

बोल्‍ड एक्‍ट्रेस सनी लियोन इनदिनों बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं. खबर है कि यह ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस कथक डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं.

'बेबी डॉल', 'पिंक लि‍प्‍स' जैसे गानो पर अपने बोल्‍ड मूव्‍स दिखाने वाली सनी अब कथक डांस की अदाओं पर थ‍िरकती नजर आएंगी. सनी यह ट्रेनिंग अपनी आने वाली फिल्‍म 'लीला' के लिए ले रही हैं. इस फिल्‍म के गाने 'एक पहेली लीला' के लिए सनी कथक सीख रही हैं. खास बात यह है कि सनी यह ट्रेनिंग बॉलीवुड की बेहतरीन डांस कोरियोग्राफर सरोज खान से ले रही हैं.

Advertisement

इस फिल्‍म को प्रोड्यूस कर रहे अहमद खान खुद भी बेहतरीन कोरियोग्राफर है. उन्‍होंने कहा कि, मेरी फेवरेट कोरियोग्राफर सरोज खान हैं इसलिए मैं चाहता था कि फिल्‍म का एक गाना वह सनी के लिए कोरियोग्राफ करें. इस फिल्‍म में सनी के साथ एक्‍टर जय भानुशाली और मोहि‍त अहलावत नजर आएंगे. इस फिल्‍म को बॉबी खान डायरेक्‍ट कर रहे हैं और यह फिल्‍म 10 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement