Advertisement

एयरपोर्ट पर फैन ने किया तब्बू से दुर्व्यवहार, बाउंसर्स ने खदेड़ा

जोधपुर एयरपोर्ट पर तब्बू के साथ उनके एक फैन ने दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद उनके बाउंसर्स ने फैन को खदेड़ा.

तब्बू तब्बू
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

चर्चित काला हिरण केस मामले में सलमान खान को दोषी पाया गया है. जबकि अन्य आरोपी बरी कर दिए गए हैं. केस की सुनवाई के चलते तब्बू सहित सभी आरोपी जोधपुर पहुंचे थे. इस दौरान एक्ट्रेस तब्बू के साथ एक फैन ने जोधपुर एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद उनके बाउंसर्स ने फैन को खदेड़ा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक फैन एक्ट्रेस के सिक्योरिटी गार्ड घेरे के अंदर घुस आया और तब्बू के साथ मिसबिहेव करने लगा. जिसके बाद तुरंत ही उनके बाउंसर्स ने फैन को बाहर धक्का दिया. हालांकि इस मामले में अभी एक्ट्रेस की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस हादसे के बाद से एक्ट्रेस सदमे में हैं.

Advertisement

सलमान को सजा मिली तो फंस जाएंगे करोड़ों रुपए, इन फिल्मों पर होगा असर

बता दें, सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में मुख्य आरोपी थे. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सलमान खान: 4 केस, 17 दिन रहे जेल में, अब 20 साल बाद फैसला

काला हिरण शिकार मामला

एक अक्टूबर 1998 की रात सलमान पर कांकाणी में 2 काले हिरण के शिकार का आरोप लगा. गोली की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे. इस कारण वहां से सलमान अपनी जिप्सी में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को लेकर भाग निकले. ग्रामीणों ने 2 काले हिरण बरामद किए. दोनों हिरणों की गोली लगने के कारण मौत हो चुकी थी. सलमान पर हिरणों को गोली मारने का और सैफ समेत तीनों एक्ट्रेस पर उन्हें उकसाने का आरोप थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement