Advertisement

1 सेकेंड में गणित के कठिन सवाल हल कर देती है दिल्ली की ये बच्ची, जानें क्या है राज

दिल्ली की रहने वाली 13 साल की अदिति कुछ सेकेंड में मौख‍िक सॉल्व कर देती हैं मैथ्स के मुश्क‍िल सवालों को. जानिये क्या है अदिति का सक्सेस मंत्र...

aditi sharma aditi sharma
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

क्या कभी किसी ऐसे बच्चे को देखा है जो 1 सेकेंड में मैथ्स के सवाल हल कर दे. अगर नहीं तो हम यहां आपकी मुलाकात एक ऐसी ही बच्ची से करा रहे हैं, जो कुछ सेकेंड में ही मैथ्स के मुश्क‍िल से मुश्क‍िल सवाल के जवाब ढूंढ़ निकालती है.

उस बच्ची का नाम है अदिति शर्मा. महज 13 साल की उम्र में अदिति गणित के ऐसे सवालों को चुटकियों में हल कर देती हैं, जिसे देखकर आप भी चकरा जाएं.

Advertisement

बेमिसाल है ये गुरु, जिसने छात्र की पढ़ाई के लिए बेच दिए अपने गहने

अदिति दिल्ली की रहने वाली हैं और हाल ही में दिल्ली में आयोजित स्टेट लेवल अबाकस एंड मेंटल एरिथमेटिक चैम्प‍ियनशिप में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में अदिति के अलावा 60 अन्य छात्र भी शामिल थे. अदिति ने 'लिसनिंग कॉम्पटिशन' में इन सभी को पछाड़कर बाजी मार ली.

प्री स्कूलों में लागू होगा एक समान पाठ्यक्रम, NCERT कर रही तैयारी

लेकिन सबसे खास बात यह है कि अदिति मैथ्स के मुश्किल सवालों का हल निकालने के लिए कागज कलम का इस्तेमाल नहीं करतीं. बल्क‍ि वो जुबानी हल ही निकालती हैं और उनकी स्पीड कागज पर सवाल हल करने वालों से कहीं ज्यादा है.

ये हैं आधुनिक भारत के गुरु, सैकड़ों गरीब बच्चों को बनाया आईआईटियन

यह प्रतियोगिता जीतने पर अदिति को इनाम के रूप में ट्रॉफी और 5100 रुपये मिले हैं.

Advertisement

अदिति का सक्सेस मंत्र

अदिति कहती हैं कि उनकी सफलता के पीछे सिर्फ और सिर्फ प्रैक्ट‍िस का हाथ है. बिना इसके वह 1 सेकेंड में मैथ्स के सवाल हल नहीं कर सकती. किसी भी चीज में महारत प्राप्त करनी है तो उसके लिए आपको सिर्फ प्रैक्ट‍िस ही करना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement