Advertisement

बेटे के नक्शे कदम पर बाप, आदित्य पंचोली ने पड़ोसी को पीटा

मुंबई पुलिस के मुताबिक फिल्म एक्टर आदित्य पंचोली ने गुरुवार रात अपने पड़ोसी की पिटाई कर दी. घायल पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक गुंडई करने वाले पंचोली को गिरफ्तार नहीं किया गया है.पंचोली का बेटा सूरज भी इन दिनों जेल में है. उस पर एक्ट्रेस जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

aditya pancholi aditya pancholi
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 जून 2013,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

मुंबई पुलिस के मुताबिक फिल्म एक्टर आदित्य पंचोली ने गुरुवार रात अपने पड़ोसी की पिटाई कर दी. घायल पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक गुंडई करने वाले पंचोली को गिरफ्तार नहीं किया गया है.पंचोली का बेटा सूरज भी इन दिनों जेल में है. उस पर एक्ट्रेस जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 48 वर्षीय एक्टर आदित्य पंचोली ने भार्गव पटेल नाम के शख्स पर हमला किया. पेशे से अध्यापक भार्गव की उम्र 55 वर्ष है. वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज को बतौर सुबूत जमा करवाया गया है. इसमें नजर आ रहा है कि पंचोली ने पहले तो भार्गव से बहस की और फिर उन पर थप्पड़ और घूंसों की बरसात कर दी.पुलिस के मुताबिक झगड़े की शुरुआत पार्किंग को लेकर हुई. इसके बाद पंचोली हिंसक हो उठे.

भार्गव और पंचोली के बीछ छह महीने पहले भी झड़प हुई थी. 15 जनवरी को भी पंचोली ने कुछ गुंडों के साथ भार्गव के घर पहुंचकर मारपीट करते हुए धमकी दी थी. झगड़े की वजह सिर्फ इतनी थी कि भार्गव के घर में कुछ रेनोवेशन का काम चल रहा था, जिससे आदित्य को ऐतराज था. उस वक्त भी भार्गव ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

गौरतलब है कि आदित्य पंचोली का बेटा सूरज पंचोली भी इन दिनों जेल में है. उस पर एक्ट्रेस जिया खान को प्रताड़ित करने और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है. पिछले दिनों ही सूरज की जमानत अर्जी एक बार फिर से खारिज की गई. सूरज 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं. जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसे धोखा दिया गया, अबॉर्शन के लिए मजबूर किया गया और इन सबकी वजह से वह जिंदगी को अलविदा कह रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement