Advertisement

वैलेंटाइन डे पर आदित्य रॉय कपूर पर हुई लव लेटर्स की बारिश

यूं तो आदित्य रॉय कपूर के कई फैंस हैं लेकिन लगता है इनमें महिला फैंस की संख्या कुछ ज्यादा ही है. कम से कम वैलेंटाइन डे के मौके पर आदित्य को मिले लव लेटर्स को देखकर तो ऐसा ही लगता है. आपको बता दें कि वैलेंटाइन डे के मौके पर आदित्य को इतने सारे लव लेटर्स मिले की उनका कमरा ऐसे खतों से भर चुका है. आदित्य रॉय कपूर की संडे मॉर्निंग किसके नाम?

आदित्य रॉय कपूर को मिला एक लव लेटर आदित्य रॉय कपूर को मिला एक लव लेटर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

यूं तो आदित्य रॉय कपूर के कई फैंस हैं लेकिन लगता है इनमें महिला फैंस की संख्या कुछ ज्यादा ही है. कम से कम वैलेंटाइन डे के मौके पर आदित्य को मिले लव लेटर्स को देखकर तो ऐसा ही लगता है. आपको बता दें कि वैलेंटाइन डे के मौके पर आदित्य को इतने सारे लव लेटर्स मिले की उनका कमरा ऐसे खतों से भर चुका है. आदित्य रॉय कपूर की संडे मॉर्निंग किसके नाम?

Advertisement

इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में भी लड़कियों ने आदित्य को कागज के पन्ने पर लव लेटर लिखकर भेजा है. मजेदार बात ये है कि इन लव लेटर्स को आदित्य ने बड़े प्यार से रिसीव किया और हर एक लेटर को पढ़ा भी है.

इस बाबत जब आदित्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपने आप को बेहद खुशनसीब मानते हैं. आदित्य ने कहा कि जितना प्यार उनके फैंस उनसे करते हैं, वो भी अपने फैंस से भी उतना ही प्यार करते हैं. आदित्य इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'फितूर' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement