Advertisement

शिवसेना से जलती है बीजेपी, लेकिन बरनॉल की सलाह नहीं दूंगा: आदित्य ठाकरे

शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर चुटकी ली है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी शिवसेना से ईर्ष्या करती है क्योंकि वे सत्ता से बाहर हो गए हैं, लेकिन वे उन्हें बरनॉल लगाने की सलाह नहीं देंगे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्हें पता है कि बीजेपी इस वक्त सत्ता से बाहर है और उनको इस बात का बहुत दुख है.

आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे (फोटो-ANI) आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

  • आदित्य ठाकरे ने BJP पर ली चुटकी
  • 'शिवसेना से जलती है BJP'
  • 'बरनॉल लगाने की सलाह नहीं दूंगा'

शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर चुटकी ली है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी शिवसेना से ईर्ष्या करती है क्योंकि वे सत्ता से बाहर हो गए हैं, लेकिन वे उन्हें बरनॉल लगाने की सलाह नहीं देंगे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्हें पता है कि बीजेपी इस वक्त सत्ता से बाहर है और उनको इस बात का बहुत दुख है.

Advertisement

तानों और उलाहनों का दौर

बता दें कि महाराष्ट्र की सियासत में दो दोस्तों के बीच हुए अलगाव के बाद इन दोनों के बीच तानों और उलाहनों का दौर चल रहा है. इससे पहले ही दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमले कर चुकी है. आदित्य ठाकरे का बयान इसी सिलसिले की नई कड़ी है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम काम पर फोकस करेंगे उन्हें ट्रोल करते रहने दीजिए. आदित्य ने कहा, "अब उनको बहुत दुख है और हम उनका दुख समझ रहे हैं, और मैं नहीं बोलूंगा कि उनको बरनॉल दो, हमारा फोकस काम पर है, और लोगों ने हम पर विश्वास किया है."

ट्रोल पर ध्यान देने की जरूरत नहीं

आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाविकास अगाड़ी ने महाराष्ट्र के लोगों को जो वचन दिया है उसे हर हाल में पूरा करेगी. आदित्य ने शुक्रवार को कहा, "चाहे वो कर्ज से मुक्त करने की बात हो या फिर दस रुपया थाली की बात हो, या फिर घर देने की बात हो, जो भी वचन हमने दिया है उनपर काम करने की शुरुआत हो गई है, हम महाविकास अगाड़ी के लिए काम करते रहेंगे और इस तरह के ट्रोल पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. जूनियर ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अभी ये काम करने दें, उनको बिजी रहना चाहिए, जहां-जहां उन्होंने इंटरनेट बंद नहीं किया है वहां से वे ट्वीट करते होंगे.

Advertisement

वडाला की घटना पर प्रतिक्रिया

बता दें कि आदित्य ठाकरे वडाला की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. वडाला में सीएम उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करने वाले एक शख्स के साथ शिवसैनिकों ने बदसलूकी की थी और उसका सिर मुंडन कर दिया था. इस मामले में आदित्य ने कहा कि वे जानते हैं कि ये ट्रोलर्स न सिर्फ शिवसेना को ट्रोल करते हैं बल्कि महिला और महिला पत्रकारों को भी ट्रोल करते हैं. यह स्वाभाविक है कि ऐसे में गुस्सा आएगा, लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि इन पर गुस्सा ना करें, कंट्रोल करें , ये सत्ता से बाहर हैं, इसलिए जलन है इनको.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement