Advertisement

#SurgicalStrike पर अदनान सामी ने किया Indian Army के लिए ट्वीट, भड़क गए पाकिस्तानी

अ‍दनान सामी ने सर्जिकल स्‍ट्राइक की कामयाबी पर भारत को बधाई देते हुए  ट्वीट क्या किया कि अब पाकिस्‍तानी अदनान के लिए उगल रहे हैं जहर.

अदनान सामी अदनान सामी
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

पाकिस्‍तान पर सर्जिकल स्‍ट्राइक के समर्थन में पाकिस्‍तानी मूल के अदनान सामी ने जो ट्वीट किया, उस पर उन्‍हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा है. दरअसल सामी ने टि्वटर पर भारतीय सेना को बधाई दी थी. हालांकि उन्‍होंने इसमें पाकिस्‍तान का कहीं नाम नहीं लिया था.



अदनान का यह ट्वीट आते ही उनके पाकिस्‍तानी फैंस जैसे बौखला गए. इसके बाद वे अदनान के ख‍िलाफ ट्वीट पर ट्वीट करने लगे. कईयों ने तो उन्‍हें गालियां देना भी शुरू कर दीं.

इसके बाद अदनान ने ट्वीट किया, 'पाकिस्‍तानी मेरे पहले ट्वीट से नाराज हैं. उनका गुस्‍सा दर्शा रहा है कि आतंकवाद और पाकिस्‍तान एक ही हैं.' 
बता दें कि अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तान से हैं लेकिन साल 2015 में उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई थी और वह अब भारत के नागरिक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement