Advertisement

इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट आत्‍महत्‍या मामला: परीक्षक बर्खास्‍त

पिछले दिनों जम्‍मू पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्‍टूडेंट अदनान ने परीक्षा में फेल होने के बाद आत्‍महत्‍या कर ली थी. बाद में जब माता-पिता ने परीक्षा के नतीजों की जांच कराई तो पता चला कि अदनान ने टॉप किया था. इस मामले पर एक्‍शन लेते हुए मंत्री इमरान रजा अंसारी ने परीक्षक को पद से हटा दिया है.

Engineering student Adnan Gilkar Engineering student Adnan Gilkar

पिछले दिनों जम्‍मू पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्‍टूडेंट अदनान ने परीक्षा में फेल होने की खबर सुनते ही आत्‍महत्‍या कर ली थी. बाद में जब माता-पिता ने परीक्षा के नतीजों की जांच कराई तो पता चला कि अदनान ने टॉप किया था.

इस मामले को इंडिया टुडे ने गंभीरता से उठाया था, जिस पर एक्‍शन लेते हुए मंत्री इमरान रजा अंसारी ने परीक्षक को पद से हटा दिया है. साथ ही इस लापरवाही के लिए जिम्‍मेदार लोगों को भी पद से हटा दिया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंजीनियरिंग के 18 वर्षीय छात्र अदनान गिल्‍कर ने झेलम नदी में कूद कर आत्‍महत्‍या कर ली थी. वह सेमेस्‍टर एग्‍जाम में फेल हो गया था. पांच महीनों बाद कॉपी दोबारा जांचने के बाद पता चला कि उसने अपनी क्‍लास में टॉप किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement