Advertisement

वायरल हुआ तैमूर की बहन का फनी वीडियो, देख कर बन जाएगा दिन

कुणाल खेमू और उनकी बेटी इनाया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुणाल अपनी बेटी के साथ फनी अंदाज में बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

इनाया खेमू इनाया खेमू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर तो वायरल रहते ही हैं, अब उनकी कजिन इनाया नाउमी खेमू भी अपनी क्यूट हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. इनाया की तस्वीरें और वीडियोज कुणाल खेमू और सोहा अली खान शेयर करते रहते हैं. इनमें इनाया हमेशा मस्ती के मूड में नजर आती हैं. हाल ही में कुणाल खेमू ने बेटी के साथ फनी बातचीत करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.  

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि इनाया अपनी ही भाषा में पापा से कुछ बातचीत करती नजर आ रही हैं. दोनों की बातचीत काफी फनी लग रही है. इनाया अपनी ही धुन में कुछ बड़बड़ाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं कुणाल भी वैसी ही टोन में इनाया को जवाब देते हैं. वैसे कुणाल और इनाया की यह बातचीत समझ से परे है पर है मजेदार. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इनाया की क्यूटनेस की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे. कुणाल ने कैप्शन में लिखा- पिता और बेटी एक अलग ही भाषा में बात करते हैं.

इनाया के आने से कैसे बदल चुकी है सोहा की लाइफ, एक्ट्रेस ने बताया

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कुणाल की फिल्म मलंग जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में कुणाल निगेटिव रोल में नजर आएंगे. उनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर पुलिस के रोल में हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी रोमांस करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे अपनी वाइफ सोहा संग कुछ प्रोजेक्ट का प्रोडक्शन भी कर रहे हैं. इनमें से एक बायोपिक फिल्म भी शामिल है जो मशहूर लॉयर राम जेठमलानी के जीवन पर आधारित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement