Advertisement

Google दफ्तर के बाहर बर्खास्त इंजीनियर ने लगाए ये पोस्टर, किया विरोध प्रदर्शन

लॉस एंजिलिस के वेनिस में गूगल ऑफिस के आसपास कुछ एंटी गूगल आउटडोर विज्ञापन नजर आए हैं. इन विज्ञापनों के सीरीज का लेना देना कथित तौर पर कंपनी के उस इंजीनियर से माना जा रहा है, जिसे पिछले हफ्ते कंपनी से हटा दिया गया था.

फोटो क्रेडिट- Hollywood Reporter फोटो क्रेडिट- Hollywood Reporter
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

लॉस एंजिलिस के वेनिस में गूगल ऑफिस के आसपास कुछ एंटी गूगल आउटडोर विज्ञापन नजर आए हैं. इन विज्ञापनों के सीरीज का लेना देना कथित तौर पर कंपनी के उस इंजीनियर से माना जा रहा है, जिसे पिछले हफ्ते कंपनी से हटा दिया गया था.

कंपनी के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक इंटरनल मेमो लिखा था जो कंपनी के अंदर दूसरे कर्मचारियों के बीच तेजी से वायरल होने लगा था. इस लेख में उन्होंने इस बात की भी जिक्र किया है कि गूगल में कई पदों पर महिलाएं नहीं हैं, इसलिए उनका पुरुषों से बायोलॉजिकल अंतर है. उनकी दलील यह है कि लैंगिक असमानता को नहीं समझा जाना चाहिए.

Advertisement

 

उन्होंने कंपनियों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व न होने की वजह जैविक कारणों को बताया है. इस लेख में कहा गया है कि महिला और पुरुष की क्षमताएं अलग होती हैं. ऐसा लिख कर उन्होंने यह बताना चाहा है कि शीर्ष पदों पर महिलाओं क्यों नहीं हैं. अपने लेख में उन्होंने कहा है कि महिलाएं टेक कंपनियों के लिए लीडरशिप रोल के फिट नहीं हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो आउटडोर विज्ञापन गूगल ऑफिस  के बाहर नजर आए हैं, उसमें एक विज्ञापन में दिवंगत ऐपल के को-फाउंडर स्टिव जॉब्स नजर आ रहे हैं, इनके साथ 'थिंक डिफरेंट' लिखा हुआ है, वहीं विज्ञापन के दूसरे तरफ गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की तस्वीर के साथ 'नॉट सो मच' लिखा दिख रहा है.

इसी तरह का एक और विज्ञापन है, जिसमें ऐपल के लोगो के साथ 'गेट हायर्ड' लिखा हुआ है और गूगल के लोगो के साथ 'गेट फायर्ड' लिखा हुआ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement