Advertisement

समंदर की लहरों के बीच राफ्टिंग में बनाएं करियर

एडवेंचर पसंद करने वाले लोग अक्‍सर व्‍यस्‍त शेड्यूल से वक्‍त निकालकर समंदर की लहरों के बीच राफ्टिंग करने निकल पड़ते हैं. लेकिन अगर यह आपकी हॉबी में शामिल है तो आप इस क्षेत्र में करियर भी बना सकते हैं.

River Rafting River Rafting
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

एडवेंचर पसंद करने वाले लोग अक्‍सर बिजी शेड्यूल से वक्‍त निकालकर समंदर की लहरों के बीच राफ्टिंग करने निकल पड़ते हैं. लेकिन अगर यह आपकी हॉबी में शामिल है तो आप इस क्षेत्र में करियर भी बना सकते हैं. साहसी युवाओं के लिए इसके लिए करियर की संभावनाएं हैं. इसके लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है.

Advertisement

कैसे करें शुरुआत:
संस्थानों द्वारा राफ्टिंग का 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है. आवेदनकर्ता की शारीरिक जांच की जाती है. आपके अंदर छिपे साहस को परखने के लिए राफ्टिंग गाइड के साथ खतरनाक राफ्टिंग ट्रेक पर भेजा जाता है. इसमें सफल होने पर उसे प्रशिक्षण के लिए चुन लिया जाता है.

ट्रेनिंग के दौरान राफ्टिंग उपकरणों के प्रयोग करने के तरीकों को समझाया जाता है. नदी के बहाव, गहराई, ढलान के साथ उसके खतरों के बारे में जानकारी भी दी जाती है.

करियर आप्‍शन:
राफ्टिंग का पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप चाहें तो स्वयं का राफ्टिंग स्कूल खोल सकते हैं.
राफ्टिंग गाइड बनकर पर्यटकों को राफ्टिंग का रोमांचक सफर कराकर करियर बना सकते हैं.

प्रमुख संस्थान:
इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन, नई दिल्ली
हिमालयन रिवर रनर्स, नई दिल्ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement