Advertisement

किफायती मगर यादगार बन जाएगा आपका गिफ्ट, जानें कैसे...

शादी जैसे किसी खास दिन पर अपने दोस्त को आप कुछ ऐसा देना चाहते हैं, जो उसे हमेशा याद रहे. लेकिन बात हमेशा बजट पर आ कर रुक जाती है. अगर ऐसा है तो हम आपके लिए कुछ किफायती विकल्प लेकर आए हैं. जानिये क्या है...

gifts gifts
मेधा चावला/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

शादियों का मौसम है और साथ में मकर शंक्रांति भी आ रही है. आप किसी न किसी को गिफ्ट देने के बारे में जरूर सोच रही होंगी. मगर पैसे की बात यानी कि बजट आड़े आ जाता है. अगर ऐसा है तो आपकी मुश्क‍िल का हल हमने निकाल लिया है. यहां कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो किफायती हैं और गिफ्ट के रूप में जिन्हें पाकर आपके दोस्त खुश हो जाएंगे.

Advertisement

पापा को दें ये यादगार तोहफा...

गणपति की प्रतिमा : मौका अगर किसी की शादी का हो या कोई और शुभ अवसर हो, ऐसे में गणपति बप्पा से अच्छा विकल्प भला और क्या हो सकता है. आप अपने किसी फ्रेंड या रिलेटिव को अगर गणपति बप्पा की कोई प्यारी सी मूर्ति गिफ्ट में देंगे तो उसकी बात ही कुछ और होगी. इसके अलावा राधा-कृष्ण की मूर्ति भी आप गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं.

ये 5 गिफ्ट्स मदर्स डे को बना देंगे खास

चांदी की चमक : अब जब मौका खास है तो आपका गिफ्ट भी कुछ खास होना चाहिए. अगर आप भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं, तो फिर चांदी के गहने से बेहतरीन विकल्प और कुछ हो ही नहीं सकता. चांदी के गहने न सिर्फ आपके बजट में होंगे, बल्कि आपके तोहफे को यादगार भी बना देंगे.

Advertisement

5 टिप्स: फेस्टिव सीजन में क्रेडिट कार्ड से बेहतरीन शॉपिंग करने के

ड्रेस भी हो सकती है विकल्प : शादी हो या कोई और खास मौका ड्रेस गिफ्ट कर के भी आप अपने रिश्ते की गर्माहट को दिखा सकते हैं. लेकिन ये भी सच है कि बात जब गिफ्ट की आती है, तो हमारी कोशिश होती है कि हम ब्रांडेड या किसी खास लेवल की ड्रेस ही गिफ्ट करें.

क्या आप भी बिना जॉब किए पैसे कमाना चाहते हैं...


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement