Advertisement

PAK क्लब से खेलने पर अफगान क्रिकेटर शहजाद पर जुर्माना

पेशावर में स्थानीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद शहजाद को तीन लाख अफगानीज ( लगभग 4400 डॉलर ) का भुगतान करने और अफगानिस्तान लौटने का आदेश दिया गया है.

मो. शहजाद मो. शहजाद
विश्व मोहन मिश्र
  • काबुल,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:18 AM IST

अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद पर बिना अनुमति के पाकिस्तान के क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने पर जुर्माना लगाया गया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने यह जानकारी दी

पेशावर में स्थानीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद शहजाद को तीन लाख अफगानीज ( लगभग 4400 डॉलर ) का भुगतान करने और अफगानिस्तान लौटने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

एसीबी के मीडिया और मार्केटिंग प्रमुख लुतफुल्लाह स्टेनिकजई ने बताया कि विश्व कप 2019 के लिए क्वालिफाई करके अफगानिस्तान टीम के जिंबाब्वे से स्वदेश लौटने के बाद 30 साल के शहजाद पाकिस्तान चले गए थे.

स्टेनिकजई ने हालांकि कहा कि इस घटना के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज और भारत के खिलाफ जून में टेस्ट मैच से पूर्व शहजाद ट्रेनिंग के लिए भारत जाएंगे.

स्टेनिकजई ने कहा, ‘अगर दोबारा यह गलती दोहराई गई, तो अगली बार उसके क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लग सकता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement