Advertisement

अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के पास आत्मघाती धमाका, 5 लोगों की मौत

मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर से आत्मघाती बम धमाका हुआ.

ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के पास धमाका ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के पास धमाका
राम कृष्ण
  • काबुल,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

गृहयुद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर से आत्मघाती बम धमाका हुआ.

काबुल के वाजीर अकबर खान के राजनयिक इलाके में हुए इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग जख्मी हो गए हैं. इस आत्मघाती हमले में मरने वालों में ज्यादातर सरकारी कर्मचारी हैं.

Advertisement

टोलो न्यूज के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने काबुल स्थित ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के नजदीत काबुल ग्रीन जोन के अंदर खुद को उड़ा दिया. इस भीषण धमाके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह आत्मघाती धमाका उसके ऑफिस के नजदीक हुआ, लेकिन उसका ऑफिस इसके निशाने पर नहीं था.

वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि काबुल में सभी भारतीय सुरक्षित हैं. काबुल के राजनयिक इलाके में हुए धमाके के बाद स्वराज ने अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा से बात की. विदेश मंत्री ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी.

मालूम हो कि अफगानिस्तान में आतंकवादी लगातार राजनयिक इलाकों और दरगाहों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले 20 अक्तूबर को आतंकियों ने काबुल स्थित इमाम जमां मस्जिद को निशाना बनाया था. इसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement