Advertisement

20 साल बाद फिर छपेंगे एक रुपये के नोट

लगभग बीस साल बाद फिर से एक रुपये के नोट चलन में आएंगे. रिजर्व बैंक ने ऐलान किया कि सरकार एक के नए नोट की छपाई करेगी. हालांकि पुराने नोट बाजार से लगभग गायब हो चुके हैं, लेकिन बचे हुए पुराने नोट भी वैध रहेंगे.

एक रुपये का नोट एक रुपये का नोट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

लगभग बीस साल बाद फिर से एक रुपये के नोट चलन में आएंगे. रिजर्व बैंक ने ऐलान किया कि सरकार एक के नए नोट की छपाई करेगी. हालांकि पुराने नोट बाजार से लगभग गायब हो चुके हैं, लेकिन बचे हुए पुराने नोट भी वैध रहेंगे.

रिजर्व बैंक के मुताबिक, नया नोट गुलाबी और हरे रंग का होगा. यह 6.3 सेंटीमीटर लंबा और 9.7 सेंटीमीटर चौड़ा होगा. इन नोटों को बनाने में पूरी तरह कॉटन की पुरानी चीजों का इस्‍तेमाल किया जाएगा. वॉटरमार्क के तौर पर इस नोट की विंडो में अशोक स्‍तंभ बना होगा, लेकिन उसके साथ 'सत्‍यमेव जयते'नहीं लिखा होगा. बीच में छिपा हुआ नंबर लिखा होगा और दांयीं तरफ छिपा हुआ 'भारत' लिखा होगा. नए नोट पर दो भाषाओं में वित्‍त सचिव राजीव महर्षि के दस्‍तखत होंगे.

Advertisement

वैसे नवंबर, 1994 में रिजर्व बैंक ने ज्‍यादा लागत का तर्क देकर एक रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी. फिलहाल 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये के नोट छप रहे हैं. जबकि 1,2 और 5 रुपये के सिक्‍के चलन में हैं. 10 रुपये के नोट और सिक्‍के दोनों चलन में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement