Advertisement

पनामा पेपर्स केस में अब अमिताभ बच्चन के बाद सामने आया अजय देवगन का नाम

पनामा पेपर्स लीक मामले में अब सामने आया बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का नाम.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

पनामा पेपर्स लीक मामले में अब अमिताभ बच्चन के बाद ए‍क और बॉलीवुड एक्टर का नाम सामने आया है. और यह नाम किसी और एक्टर का  नहीं बल्कि अकसर विवादों में कम ही नजर आने वाले जाने माने एक्टर अजय देवगन का हैं.

खबरों के मुताबिक, अजय देवगन ने साल 2013 में ब्रिटिश वर्जि‍न आइलैंड की एक कंपनी मेरिबलोन एंटरटेनमेंट लिमिटेड के शेयर खरीदे थे. हालांकि कि अजय देवगन ने इस बारे में बताया कि उन्होंने यह शेयर विदेशों में हिन्दी फिल्मों के राइट्स खरीदने के लिए खरीदे थे.

Advertisement

दरअसल लंदन के रहने वाले हसन एन. सयानी मेरिबलोन कंपनी के असल शेयरहोल्डर थे, उन्होंने 31 अक्टूबर, 2013 को इस कंपनी के 1000 शेयर्स को जारी किया था. जिस दिन ये शेयर जारी किए गए उसी दिन अजय देवगन ने ये सभी शेयर खरीद लिए. अजय देवगन के कहा कि यह कंपनी RBI के निर्देशानुसार काम करती है. और उन्होंने यह भी कहा कि मेरे परिवार ने कानून के तहत सारी जानकारी टैक्स रिटर्न में उजागर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement