Advertisement

बरखा दत्त के बाद रवीश कुमार का ट्विटर अकाउंट हैक, अब ललित मोदी की बारी!

शनिवार देर रात पत्रकार बरखा दत्त का अकाउंट हैक हो गया. इसके कुछ देर बाद ही सीनियर पत्रकार रवीश कुमार का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है.

रवीश कुमार का ट्विटर अकाउंट हैक रवीश कुमार का ट्विटर अकाउंट हैक
Munzir Ahmad/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

देश में इस वक्त साइबर सिक्योरिटी धाराशाई होती दिख रही है. एक के बाद एक बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक हो रहे हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस, राहुल गांधी और विजय माल्या का अकाउंट हैक हुआ और अब शनिवार देर रात पत्रकार बरखा दत्त का अकाउंट हैक हो गया है. इसके कुछ देर बाद ही सीनियर पत्रकार रवीश कुमार का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है.

Advertisement

हैक किए गए इस ट्विटर हैंडल से हैकर्स ने बरखा दत्त के ईमेल आईडी की तमाम जानकारी शेयर कर दी हैं जो 1.5GB की हैं. लीजन नाम के इस हैकर ग्रुप ने रवीश कुमार के हैक किए गए ट्विटर अकाउंट से कहा है कि अगला नंबर ललित मोदी का है. इस ग्रुप ने लोगों से ललित मोदी का अकाउंट लीक के लिए तैयार रहने को कहा है.

इसके अलावा कई ट्वीट के जरिए कहा गया है कि भले वो जेल चले जाएं, लेकिन इससे पहले वो लगभग 1TB डेटा लीक कर के जाएंगे. गौरतलब है कि 1TB डेटा में काफी जानकारियां आ सकती हैं. इसलिए यह कहना मुश्किल है कि ये हैकर्स आगे कितने अकाउंट्स हैक करेंगे. फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी भी ट्विटर अकाउंट को रिकवर नहीं किया गया है.

Advertisement

इस ग्रुप के मुताबिक वे न तो बीजेपी के लिए काम करते हैं और न ही नरेंद्र मोदी के लिए. उन्होंने रवीश कुमार के ट्विटर अकाउंट को एक जरिए के तौर पर यूज किया है, जहां से वे बरखा दत्त की ईमेल की जानकारी दे सकें.

इस ग्रुप ने यह भी कहा है , 'हम ट्विटर अकाउंट को लोगों तक पहुंचने के लिए यूज करते हैं. हम सिर्फ ट्विटर अकाउंट हैक नहीं करते. डेटा देखिए और खुद समझिए'. लीजन नाम के इस ग्रुप ने बरखा दत्त के ईमेल की जानकारी एक फाइल के जरिए लोगों से डाउनलोड करने को कहा है. हालांकि इन्होंने कहा है कि ये जानकारी पूरी नहीं है और बाद में इसकी पूरी लिस्ट जारी करेंगे.

इस ग्रुप ने एक ट्वीट में कहा है, 'अगर हम जेल जाते हैं या मारे जाते हैं, कम से कम हमने एक धमाका तो किया ही. अगर हममें से कोई गिरफ्तार होता है तो 1TB डेटा लीक कर दिया जाएगा'

फिलहाल रवीश कुमार के ट्विटर अकाउंट से हैकरों ने अपने सभी ट्वीट हटा लिए हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि वो ट्वीट हैकर्स ने डिलीट किए हैं या उस अकाउंट को रिकवर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement