Advertisement

सुरेश रैना समेत चेन्नई के तीनों खिलाड़ियों को BCCI के बाद ICC से भी मिली क्‍लीन चिट

BCCI के बाद ICC ने भी IPL फिक्सिंग मामले में सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को क्लीन चिट दे दी है. ICC ने यह क्लीन चिट BCCI द्वारा तीनों क्रिकेटरों को क्लीन चिट देने के बाद दी है.

ड्वेन ब्रावो ,सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो) ड्वेन ब्रावो ,सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

BCCI के बाद ICC ने भी IPL फिक्सिंग मामले में सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को क्लीन चिट दे दी है. ICC ने यह क्लीन चिट BCCI द्वारा तीनों क्रिकेटरों को क्लीन चिट देने के बाद दी है.

ठाकुर ने कहा था आईसीसी जाने क्या करना है
BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम की घोषणा करते वक्त प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब में रैना समेत तीनों क्रिकेटरों को क्लीन चिट दे दी थी. ठाकुर ने कहा था, 'ललित मोदी ने ICC को पत्र लिखा, इसलिए उन्होंने BCCI को पत्र के बारे में अवगत कराया. तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हैं, ICC से अब तक इन खिलाडि़यों के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है इसलिए यह एक तरह से उन्हें खेलने के लिये क्लीन चिट है. उन्होंने कहा, 'ICC ने प्रेस विज्ञप्ति भेजी है उसने BCCI को तीनों खिलाडि़यों के बारे में सूचना दी. जब कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है तो ICC जिम्मेदार होती है, केवल ICC ही अपनी जांच के अनुसार जवाब दे सकती है. यह उनके के क्षेत्राधिकार में आता है. उन्होंने आगे कहा, 'वे (ICC) जांच कर रहे हैं इसलिए केवल वही जवाब दे सकते हैं. यदि कुछ हुआ तो वे वापस हमें जानकारी देंगे.' BCCI द्वारा क्रिकेटरों को क्लीन चिट देने के कुछ घंटों बाद ICC ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर लम्बी जांच के बाद सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो के खिलाफ उन्हें कोई सबूत नहीं मिले हैं इसलिए उन्होंने इस मामले को खत्म कर दिया है. हालांकि ICC ने यह भी कहा कि, 'जब भी इसके (फिक्सिंग मामले) के समर्थन में नये साक्ष्य मुहैया कराए जाएंगे तो इस मामले को पुन: खोला जा सकता है लेकिन फिलहाल क्रिकेटरों के खिलाफ कोई आरोप नहीं है.

Advertisement

ललित मोदी ने लगाए थे आरोप
आपको बता दें कुछ दिन पहले IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा के सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप लगाया था. ललित मोदी ने ट्वीट कर उस चिट्ठी को पोस्ट किया है जिसे उन्होंने ICC के सीईओ डेविड रिचर्डसन को लिखा था. इस चिट्ठी में ललित मोदी ने बल्लेबाज सुरेश रैना, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के 'रियल स्टेट टायकून' बाबा दीवान से प्रगाढ़ संबंध होने का आरोप लगाया था. दीवान के पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरु और राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा से भी अच्छे संबंध हैं. अब इस मामले में पाक-साफ बरी होने के बाद अगर सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो चाहें तो ललित मोदी पर मानहानि का केस कर सकते हैं. वैसे ललित मोदी के लिए मानहानि के केस का सामना करना कोई नई बात नहीं है वो पहले भी लगभग ऐसे ही एक मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स से मानहानि का केस हार चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement