Advertisement

बिग बॉस 13 में रही विवादित जर्नी, अब इस शो में नजर आएंगी मधुरिमा तुली

मधुरिमा तुली को फैंस इश्क में मरजावां 2 में स्पेशल एजेंट का रोल प्ले करते देखेंगे. इस शो में हेली शाह, विशाल वशिष्ठ, राहुल सुधीर लीड रोल में नजर आएंगे.

Bigg Boss 13 मधुरिमा तुली Bigg Boss 13 मधुरिमा तुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली शो से निकलने के बाद गोवा हॉलिडे पर गई थीं. रियलिटी शो बिग बॉस में चाहे मधुरिमा की जर्नी विवादित रही हो, लेकिन उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. मधुरिमा के फैंस उन्हें बिग बॉस के बाद अपकमिंग शो इश्क में मरजावां 2 में देखेंगे.

स्पेशल एजेंट का रोल करेंगी मधुरिमा तुली

Advertisement

मधुरिमा तुली को फैंस ''एक बार फिर- इश्क में मरजावां'' में स्पेशल एजेंट का रोल प्ले करते देखेंगे. इस शो में हेली शाह, विशाल वशिष्ठ, राहुल सुधीर लीड रोल में नजर आएंगे. अपने रोल के बारे में बताते हुए मधुरिमा तुली ने कहा- मैं सीरियल में स्पेशल एजेंट का रोल निभाते हुए दिखुंगी. ये एक पॉजिटिव कैरेक्टर है. बता दें, इससे पहले मधुरिमा ने कई नेगेटिव रोल्स किए हैं. दर्शकों ने मधुरिमा को दोनों ही शेड्स में पसंद किया है.

Bigg Boss 13: अरहान संग रिश्ते पर सना खान ने रश्मि को दी ये सलाह, पारस को बताया झूठा

मधुरिमा तुलुी ने कहा- ''कहीं ना कहीं लोग मुझे नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों किरदारों में पसंद करते हैं. वैसे मुझे मतलबी कैरेक्टर्स निभाने पसंद हैं, क्योंकि इन रोल्स में कोई लिमिटेशन नहीं होती. इन रोल्स में आपको परफॉर्म करने के ज्यादा स्कोप मिलते हैं.''

Advertisement

Bigg Boss 13: फैन्स से प्यार-सपोर्ट मिलने पर खुद को लकी मानते हैं विशाल, नोट लिखकर कहा- थैंक्यू

बता दें, बिग बॉस में मधरिमा तुली ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. शो में उनके और विशाल आदित्य सिंह के काफी झगड़े हुए थे. दोनों एक्स कपल हैं. मधरिमा ने विशाल को चप्पल से मारा था. इसके बाद फ्राई पैन से एक्टर को पीटा. इस हिंसक रवैये के लिए मधुरिमा को बिग बॉस ने सजा सुनाई थी. बाद में वीकेंड का वार में सलमान ने मधुरिमा को शो से बाहर का रास्ता दिखाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement