Advertisement

'फ्लाइंग जट्ट' के फ्लॉप होने के बाद डिप्रेशन में थे टाइगर, ऐसे आए बाहर

टाइगर श्रॉफ ने एक मैग्जीन से बात करते हुए यह खुलासा किया है कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे.

टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

दीपिका पादुकोण के बाद अब एक्टर टाइगर श्रॉफ ने कुबूला है कि वो भी डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं. एक मैग्जीन से बात करते हुए टाइगर ने कहा, 'कुछ महीने पहले मैं जबरदस्त डिप्रेशन का शिकार हुआ था.'

डिप्रेशन की मरीज से बॉलीवुड का 'तारा' बनने तक... जानिए दीपिका पादुकोण की पूरी कहानी

इसका कारण बताते हुए टाइगर ने कहा, 'बागी से मेरे साल की शुरुआत अच्छी हुई थी. मैं बहुत खुश था, जब पहले ही वीकेंड फिल्म की कमाई 15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. एक न्यूकमर के लिए यह बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन जब 'अ फ्लाइंग जट्ट' के कलेक्शन आए, तब मुझे लगा कि मैंने फिल्म के लिए इतनी मेहनत की थी, फिर भी फिल्म दर्शकों को पसंद क्यों नहीं आई.'

Advertisement

दीपिका ने बयां किया दर्द, बताए HNY की शूटिंग के बुरे अनुभव

लेकिन टाइगर इससे बाहर कैसे आए. इस बारे में बात करते हुए टाइगर ने कहा, 'जब मैंने 'मुन्ना माइकल' की शूटिंग शुरू की, तब भी मैं डिप्रेशन में ही था. इसी हालत में मैंने शूटिंग जारी रखी थी. लेकिन जब फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म हुई, तो मुझे लगा कि मैं इस फिल्म को दर्शकों को दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता. इसी तरह धीरे-धीरे मैं डिप्रेशन से बाहर आ गया.'

बता दें कि दीपिका पादुकोण भी अपने डिप्रेशन की चर्चा पब्लिक में कर चुकी हैं. दीपिका काफी लंबे समय तक इसका शिकार रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement