Advertisement

J&K: आतंकियों के फाइनेंसिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश, नकली सोने के सिक्के भी मिले

जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के फाइनेंसिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इसके तीन आतंकियों को 17.5 लाख रुपयों और 33 सोने के नकली सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया.

जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार हुए तीन आतंकी जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार हुए तीन आतंकी
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 13 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के फाइनेंसिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इसके तीन आतंकियों को 17.5 लाख रुपयों और 33 सोने के नकली सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया.

तीन आतंकी गिरफ्तार
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, रामपुरा के मुदासिर अहमद शेख, वूनपोह के मुस्ताक अहमद कुंबे और शोपियां से मोहम्मद इकबाल खान उर्फ मंजूर को आतंकियों का वित्तीय मॉडयूल चलाने में उनकी संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया.

Advertisement

सीमा पार से मिले सोने के नकली सिक्के
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के जिले में शेख के आतंकवादी भाई तौसीफ को उसके साथियों मोहम्मद अब्बास के साथ सीमा पार से सोने के कुछ नकली सिक्के मिले हैं और आतंकवादी गतिविधियों को रकम मुहैया कराने के लिए वह इसे असली बताते हुए लोगों को बेचकर ठग रहा है. इसके बाद ये गिरफ्तारी हुईं. प्रवक्ता ने कहा कि शेख के पास से 12.5 लाख रुपये बरामद किए गए, जबकि खान के पास से पांच लाख रुपये और सोने के 33 नकली सिक्के मिले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement