Advertisement

कंगना रनोट को इटालियन फिल्म में लीड रोल का ऑफर

कंगना रनोट को इटली की एक फिल्म में लीड रोल का ऑफर मिला है. निर्देशक Edoardo De Angelis ने कंगना को फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया है.

KANGANA RANAUT OCCUPIED WITH SIX FILM PROJECTS KANGANA RANAUT OCCUPIED WITH SIX FILM PROJECTS
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

आमतौर पर बॉलीवुड के कलाकारों की विदेशी फिल्ममेकरों से यही शिकायत रही है कि उन्हें उनके सिनेमा में छोटे-मोटे रोल ही ऑफर किए जाते हैं. या फिर फिल्म मल्टीस्टारर होती है जिसके चलते उनका कद बाकी कलाकारों की मौजूदगी में छोटा नजर आता है. लेकिन बॉलीवुड की 'क्वीन' को शायद यह शिकायत कभी नहीं होगी.

कंगना रनोट को इटली की एक फिल्म में लीड रोल का ऑफर मिला है. निर्देशक Edoardo De Angelis ने कंगना को फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया है. फिल्म में कंगना के हीरो Massimiliano Gallo होंगे. हालांकि कंगना ने अब तक फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है.

Advertisement

इस ऑफर पर कंगना ने कहा, 'मैं अभी भी इस ऑफर पर विचार कर रही हूं. फिलहाल मेरे पास छह फिल्में हैं जिनकी वजह से मैं साल 2016 की शुरुआत तक बिजी हूं'. एक तरफ कंगना को इस बात की फिक्र है कि समय की कमी के चलते यह फिल्म उनके हाथ से फिसलने वाली है. वहीं दूसरी तरफ वह इस बात से उत्साहित भी हैं कि अब यूरोप की फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए दरवाजे खुल गए हैं.

कंगना रनोट इरफान खान के साथ इंडो-फ्रेंच फिल्म 'डिवाइन लवर्स' में साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को 'रिवॉल्वर रानी' फेम डायरेक्टर साईं कबीर और फ्रेंच फिल्म कमिश्नर फ्रैंक प्रियोट (Franck Priot) मिलकर बना रहे हैं. इसके अलावा कंगना की झोली में निखिल आडवानी की फिल्म 'कट्टी बट्टी', 'तनु वेड्स मनु-2' और रीमा कागती की एक अनाम फिल्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement