Advertisement

गहलोत के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव कौन? वासनिक के नाम पर चर्चा

अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस संगठन में नंबर दो संगठन महासचिव के पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

मुकुल वासनिक, कांग्रेस महासचिव (फाइल फोटो-Twitter/@MWasnik_INC) मुकुल वासनिक, कांग्रेस महासचिव (फाइल फोटो-Twitter/@MWasnik_INC)
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के बाद संगठन महासचिव का पद बेहद अहम और ताकतवर माना जाता है. अशोक गहलोत को राजस्थान के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब पार्टी में इस पद को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि पार्टी इस पद पर जल्द किसी वरिष्ठ नेता की नियुक्त करे. सूत्रों के अनुसार संगठन महासचिव के तौर पर पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक के नाम पर चर्चा हुई है.

Advertisement

फिलहाल मुकुल वासनिक के पास पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के प्रभार के साथ-साथ तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की जिम्मेदारी है. वह लंबे समय से पार्टी महासचिव हैं और विभिन्न प्रदेशों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. ऐसे में उन्हें आगामी आम चुनाव से पहले संगठन की अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. इससे पहले सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस में यह जिम्मेदारी जनार्दन द्विवेदी के पास थी. लेकिन राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ जिसके तहत यह जिम्मेदारी अशोक गहलोत को सौंपी गई.

गौरतलब है कि मुकुल वासनित कांग्रेस संगठन में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस से अब तक सक्रिय हैं. उनकी सबसे बड़ी खूबी है बिना चर्चा में आए संगठन का काम करते रहना. इसके अलावा उनकी गिनती गांधी परिवार के करीबियों में भी की जाती है. वह लंबे समय से दिल्ली के गलियारों में सक्रिय राजनीति करते आए हैं. वासनिक यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टियों से वापस आने पर संगठन महासचिव के पद पर फैसला ले सकते हैं. फिलहाल राहुल गांधी बहन प्रियंका के साथ हिमाचल प्रदेश छुट्टियां मनाने गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement