Advertisement

कटौती के बाद जानें, आज आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल

केंद्र और कई राज्य सरकारों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती का ऐलान किया है, जिसके बाद इनकी रेट में गिरावट आई है. शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90 के दायरे से नीचे आ गई. अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल काफी सस्ता हो गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-PTI)
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 81.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं मुंबई में यह 90 रुपये के दायरे से नीचे आकर 86.97 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र ने डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये की कमी की है और पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियों को भाव एक-एक रुपये प्रति लीटर कम करने और उसका बोझ खुद वहन करने के लिए कहा गया है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों से भी वैट में कटौती करते हुए कीमतों में कमी करने का सुझाव दिया, जिसके बाद 12 बीजेपी शासित राज्यों और जम्मू-कश्मीर ने 2.5 रुपये की और कमी कर दी. इस तरह से इन राज्यों में तेल की कीमतों में 5 रुपये/लीटर तक की कमी आने की संभावना है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 81.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है. एक दिन पहले यानी गुरुवार, 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर थी. टैक्स कटौती के बाद दिल्ली में शुक्रवार को डीजल 72.95 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

Advertisement

मुंबई में पेट्रोल की कीमत घटकर 86.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपये और डीजल की कीमत 80.10 रुपये थी.

कोलकाता में शुक्रवार, 5 अक्टूबर को पेट्रोल का रेट 83.35 रुपये/लीटर और डीजल का रेट 74.80 रुपये/लीटर हो गया है. 4 अक्टूबर को यहां पेट्रोल 85.80 रुपये/लीटर और डीजल 77.30 रुपये/लीटर मिल रहा था.  

चेन्नई में 5 अक्टूबर को पेट्रोल 84.70 रुपये/लीटर और डीजल 77.11 रुपये/लीटर मिल रहा है. इसी तरह नोएडा में शुक्रवार, 5 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 79.08 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 71.10 रुपये/लीटर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement