Advertisement

सेट पर सनी लियोनी का प्रैंक, गोली लगने के बाद नहीं उठीं तो डरी टीम

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह फिल्म क्रू के साथ प्रैंक करती नजर आ रही हैं.

सनी लियोनी सनी लियोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

एक्ट्रेस सनी लियोनी इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में जुटी हुई हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपनी निजी लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारियां फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह फिल्म क्रू के साथ प्रैंक करती नजर आ रही हैं.

दरअसल, यह वीडियो फिल्म सेट का है. पहले वीडियो में दिखाया गया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी का को-एक्टर उन्हें शूट करता है और वह जमीन पर गिर जाती हैं. चूंकि शूट पूरा हो चुका है तो सनी को उठना होता है लेकिन वह जमीन पर ही पड़ी रहती हैं. ऐसे में वहां पर मौजूद टीम के लोग परेशान हो जाते हैं कि सनी को क्या हो गया है.

Advertisement

इसके बाद दूसरे वीडियो में दिखता है कि क्रू मेंबर्स सनी के चारों तरफ खड़े हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें क्या हो गया और वह क्यों नहीं उठ रही हैं. इसी दौरान सनी उठ जाती हैं और जोर जोर से हंसने लगती हैं. ऐसे में वहां पर मौजूद सभी लोगों को पता चलता है कि सनी ने उनके साथ प्रैंक किया है.

गौरतलब है कि सनी इन दिनों कोका कोला फिल्म की तैयारी में जुटी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सनी उत्तर प्रदेश की एक लड़की का रोल प्ले करेंगी. कोका कोला फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जा सकती है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्माण महेंद्र धारीवाल कर रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि सनी लियोनी इस फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश की बोली सीख रही हैं.

Advertisement

आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था, ''जब बात मेरे काम की आती है तो मैं नई चीजें सीखने के लिए अपना दिमाग हमेशा खुला रखती हूं. चाहे वो किसी नई भाषा को सीखने की बात ही क्यों न हो. इससे एक कलाकार के तौर पर खुद को विकसित करने में मुझे मदद मिलती है और काम के दौरान नई चीजें सीखने का अपना अलग ही मजा है. मैं एक नई बोली सीख रही हूं और इसे सही तरीके से बोलने के लिए काफी मेहनत भी कर रही हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement