Advertisement

RSS से संकेत मिलने के बाद बीजेपी से दयाशंकर की हुई छुट्टी

उत्तर प्रदेश में मायावती के खिलाफ बीजेपी के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की असंसदीय और अभद्र टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से भी कड़ी नसीहतें सामने आई हैं.

दयाशंकर सिंह दयाशंकर सिंह
अमित कुमार दुबे/राकेश उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

उत्तर प्रदेश में मायावती के खिलाफ बीजेपी के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की असंसदीय और अभद्र टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से भी कड़ी नसीहतें सामने आई हैं. सूत्रों के मुताबिक आरएसएस ने दयाशंकर सिंह की टिप्पणी सामने आते ही बीजेपी आलाकमान को कठोर कार्रवाई के संकेत दिए, जिसके बाद बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को पहले मायावती से माफी मांगने को कहा और उसके बाद भी जब मामला शांत होता नहीं दिखा तो दयाशंकर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Advertisement

दयाशंकर को लेकर RSS नेताओं में चर्चा
सूत्रों के मुताबिक दयाशंकर सिंह के बयान को लेकर दिल्ली झंडेवालान मुख्यालय में आरएसएस नेताओं के बीच चर्चा हुई. यूपी के आरएसएस प्रचारकों से भी पूरे सूबे के माहौल पर प्रतिक्रिया ली गई. यूपी में बीजेपी और आरएसएस के समर्थन से दलित बस्तियों में चलाई जा रही धम्म चेतना यात्रा मे जुटे कार्यकर्ताओं ने भी बयान को लेकर तीखा रोष सीधे संघ के नेताओं को बताया.

RSS की बीजेपी को नसीहत
संघ ने दयाशंकर सिंह के दागदार अतीत को लेकर भी अनेक नेताओं से रिपोर्ट तलब की और बाद में कार्रवाई के लिए सीधे गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को संघ ने अपनी मंशा से अवगत करा दिया कि आरएसएस को मायावती के खिलाफ अभद्र बयान और दलितों के खिलाफ बढ़ती अत्याचार की घटनाएं किसी हालत में मंजूर नहीं हैं. बीजेपी और सरकार को इसकी रोकथाम के लिए जो भी कड़े कदम उठाने हैं, उठाने चाहिए.

Advertisement

विवादित बयानों से बचें नेता: पीएम मोदी
सूत्रों का कहना है कि दयाशंकर सिंह के बयान के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सख्त रुख दिखाया. विवादित बयान के ठीक पहले मंगलवार को बीजेपी सांसदों के साथ संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा था कि 'सरकार के खिलाफ विपक्ष का सारा गोला-बारूद खत्म हो चुका है, ऐसे में पार्टी के सांसद और सभी वरिष्ठ नेता इस बात का ध्यान रखें कि उनके बयानों से विपक्ष को कहीं सरकार के खिलाफ लामबंद होने के लिए जुबानी गोला-बारूद न मिल जाए.' पीएम की नसीहत के 24 घंटे भी नहीं बीते कि यूपी में दयाशंकर सिंह ने मायावती के खिलाफ जहर उगलकर सदन में बीजेपी की किरकिरी का सामान खुद ही मुहैया करवा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement