Advertisement

करण जौहर से होगी पूछताछ! सुशांत के भाई ने उठाई CBI जांच की मांग

बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू और सुशांत सिंह राजपूत के कजिन ने कहा है कि सुशांत सुसाइड केस में करण जौहर से भी पूछताछ होनी ही चाहिए.

करण जौहर और सुशांत सिंह राजपूत करण जौहर और सुशांत सिंह राजपूत
रोहित कुमार सिंह/दिव्येश सिंह
  • पटना/मुंबई,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत के कजिन भाई और बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू ने कहा है कि सुशांत सुसाइड केस में करण जौहर से भी पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में कहा कि सिर्फ धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक करण जौहर से भी मुंबई पुलिस को पूछताछ करनी ही चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर इस मामले में सीबीआई जांच की बात दोहराई. नीरज सिंह ने इससे पहले कहा था कि उनका भाई सुसाइड नहीं कर सकता है.

Advertisement

बता दें कि नीरज सिंह बबलू से पहले कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस पर निशाना साधा था और कहा था कि मुंबई पुलिस सुशांत सुसाइड केस में मजाक कर रही है. कंगना की डिजिटल टीम ने अपने ट्वीट में कहा था- सुशांत सिंह राजपूत केस में करण जौहर के मैनेजर को समन भेजा गया, लेकिन आदित्य ठाकरे के मित्र करण जौहर को नहीं, क्यों? साहब को परेशानी ना हो इसलिए. मुंबई पुलिस सुशांत केस में जांच के नाम पर मजाक बंद करे. यहां तो समन भेजने में भी भाई-भतीजावाद हो रहा है.

करण जौहर से भी कर सकती है मुंबई पुलिस पूछताछ

वही अजीत पवार के बेटे पार्थ ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. पार्थ ने इस मामले में महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख से बात की थी और उन्होंने अपनी इस डिमांड को देशमुख के सामने रखा था. पुलिस ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से फिल्म ड्राइव के कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट को भी मंगाया है. ये एग्रीमेंट धर्मा प्रोडक्शन्स और सुशांत की फिल्म ड्राइव को लेकर था.

Advertisement

सुशांत ने धर्मा प्रोडक्शन्स यानि करण जौहर के प्रोडक्शन की एक ही फिल्म ड्राइव में काम किया था. इस फिल्म में सुशांत के साथ जैकलीन फर्नांडीज नजर आई थी. इस फिल्म को पहले थियेटर्स में रिलीज किया जाना था लेकिन बाद में ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस से काफी खराब रिस्पॉन्स मिला था. माना जा रहा है कि अपूर्व मेहता और एग्रीमेंट को देखने के बाद पुलिस करण जौहर को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement