Advertisement

राहुल की रैली को अब नीतीश ने भी कहा 'ना', केसी त्यागी करेंगे प्रतिनिधित्व

बिहार में जब जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन की पहली रैली हुई तो राहुल गांधी की अनुपस्थि‍ति सवाल बन गई. कांग्रेस ने जवाब में कहा कि राहुल जल्द ही बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे, लेकिन अब शनिवार को पश्चि‍मी चंपारण में होने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष की रैली शुरू होने से पहले ही सवालों के घेरे में है. दरअसल, लालू प्रसाद के बाद नीतीश कुमार ने भी इस रैली से किनारा कर लिया है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की फाइल फोटो बिहार के सीएम नीतीश कुमार की फाइल फोटो
aajtak.in
  • पटना ,
  • 17 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

बिहार में जब जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन की पहली रैली हुई तो राहुल गांधी की अनुपस्थि‍ति सवाल बन गई. कांग्रेस ने जवाब में कहा कि राहुल जल्द ही बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे, लेकिन अब शनिवार को पश्चि‍मी चंपारण में होने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष की रैली शुरू होने से पहले ही सवालों के घेरे में है. दरअसल, लालू प्रसाद के बाद नीतीश कुमार ने भी इस रैली से किनारा कर लिया है.

Advertisement

नीतीश कुमार साफ कर दिया है कि वह पश्चिम चंपारण में होने वाली जनसभा में शामिल नहीं हो सकेंगे. हालांकि, राहुल की रैली से नीतीश कुमार की गैरहाजिरी पर जेडीयू की तरफ से कोई स्पष्टिकरण नहीं दिया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नीतीश की जगह केसी त्यागी कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ मंच साझा करेंगे. बताया जाता है कि नीतीश अगले कुछ हफ्तों में राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर सकते हैं.

लालू की जगह तेजस्वी करेंगे मंच साझा
गौरतलब है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनके बेटे तेजस्वी यादव रैली में उनकी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, 'लालू प्रसाद हमारे टॉप कैम्पेनर हैं. उन पर चुनाव प्रचार का बड़ा जिम्मा है. उनकी गैरहाजिरी को नाराजगी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.'

Advertisement

समझा जाता है कि फिलहाल, लालू और राहुल गांधी के संबंध कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं. सितंबर 2013 में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यूपी सरकार के उस अध्यादेश पर आपत्ति जताई थी, जो दोषी ठहराए गए जनप्रतिनिधियों को अयोग्य ठहराए जाने से बचाव के लिए था. बताया जाता है कि वह अध्यादेश आरजेडी प्रमुख की मदद के लिए लाया गया था, जिन्हें चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement