Advertisement

खुफिया रिपोर्ट के बाद आशंका, माछिल जैसे और अटैक कर सकते हैं आतंकी

माछिल अटैक के बाद इस बात की आशंका है कि आतंकी ऐसे और अटैक करने की फिराक में है. खुफिया रिपोर्ट से इस बात का खुलासा किया गया है. इसी वजह से जम्मू-कश्मीर में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

आतंकी कर सकते हैं और हमला आतंकी कर सकते हैं और हमला
अभि‍षेक आनंद/मंजीत नेगी
  • श्रीनगर,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

माछिल अटैक के बाद इस बात की आशंका है कि आतंकी ऐसे और अटैक करने की फिराक में है. खुफिया रिपोर्ट से इस बात का खुलासा किया गया है. इसी वजह से जम्मू-कश्मीर में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इससे पहले आतंकी और घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इधर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 'आज तक' से कहा है कि उन्होंने सेना को अलग से निर्देश नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे पहले ही सेना को कह चुके हैं कि अगर कोई उकसाता है तो वे भी उसे मुंहतोड़ जवाब दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement