Advertisement

मैगी के बाद अब बाबा रामदेव लॉंन्च करेंगे 'योगावियर', Nike और Adidas को टक्कर देने की तैयारी

मैगी के कारोबार में उतरने के बाद बाबा रामदेव अब जानी मानी स्पोटर्स वियर कंपनी नाइकी और एडि‍डास को टक्कर देने का मूड बना रहे हैं. अब जल्द ही आपको 'योगावियर' पहनने का मौका मिलेगा. इस योगावियर की खासियत यह होगी कि यह खादी से बनाया जाएगा.

योग गुरु बाबा रामदेव योग गुरु बाबा रामदेव
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

मैगी के कारोबार में उतरने के बाद बाबा रामदेव अब जानी मानी स्पोटर्स वियर कंपनी नाइकी और एडि‍डास को टक्कर देने का मूड बना रहे हैं. अब जल्द ही आपको 'योगावियर' पहनने का मौका मिलेगा. इस योगावियर की खासियत यह होगी कि यह खादी से बनाया जाएगा.

एक साल में कंपनी की ग्रोथ 150 फीसदी
इतना ही नहीं योगावियर के अलावा बाबा रामदेव की तैयारी अब हॉर्लिक्स और बॉर्नविटा जैसे प्रोडक्ट लॉंच करने की भी है. गौरतलब है कि बाबा रामदेव के प्रोडक्ट्स ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है. अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट्स के मुकाबले शहद सहित कई प्रोडक्ट आधे कीमत पर बाजार में उपलब्ध हैं. इसी का असर है कंपनी ने पिछले एक साल में 150 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है.

Advertisement

आयुर्वेदिक गुण और किफायती दाम ने बनाया पॉपुलर
एक अंग्रेजी अखबार  के मुताबिक बाबा रामदेव न कहा है कि उनके प्रोडक्ट आयुर्वेदिक गुण से युक्त होने के साथ-साथ काफी किफायती भी होते हैं. यहीं कारण है कि इनका कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. मैगी के कारोबार पर बैन लगने के बाद बाबा रामदेव द्वारा लॉन्च नूडल्स को काफी लोकप्रियता मिली है. अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए पतंजलि ने बिग बाजार सहित कई अन्य पॉपुलर रीटेल चेन के साथ भी करार किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement