Advertisement

राजनाथ सिंह से मिले केजरीवाल और सिसोदिया, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने पर की चर्चा

अरविंद केजरीवाल ने भले ही अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ न ली हो लेकिन वह काम में जी जान से जुट गए हैं. विकास के मुद्दे पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात के बाद उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उनके साथ मनीष सिसोदिया भी थी.

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री होंगे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री होंगे अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

अरविंद केजरीवाल ने भले ही अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ न ली हो लेकिन वह काम में जी जान से जुट गए हैं. विकास के मुद्दे पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात के बाद उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उनके साथ मनीष सिसोदिया भी थे.

Advertisement

मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री को शपथग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया. उन्होंने कहा, 'हमने राजनाथ सिंह से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में मदद की अपील की. साथ में दिल्ली के विकास के लिए केंद्र के समर्थन की भी गुजारिश की.' 

वेंकैया नायडू से मिले केजरीवाल और सिसोदिया
इससे पहले, केजरीवाल सुबह साढे नौ बजे निर्माण भवन पहुंचे. उनके साथ मनीष सिसोदिया भी थे. दोनों ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की.

निर्माण भवन में हुई ये मुलाकात करीब आधे घंटे चली. मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पूरी दिल्ली के विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे और केंद्र की दिल्ली सरकार को हर मोड़ पर जरूरत पड़ेगी. मनीष सिसोदिया ने बताया कि शहरी विकास मंत्री से अनाधिकृत कॉलोनियों, पूर्ण राज्य के दर्जे पर तो बात हुई ही. स्कूल, कॉलेज, पार्किंग के लिए जमीन के मुद्दे पर भी बात हुई.

Advertisement

टीम इंडिया की तरह काम करेंगे केंद्र और दिल्ली सरकार- नायडू
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से मुलाकात के बाद वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी. नायडू के मुताबिक केजरीवाल उनसे दिल्ली के विकास के मुद्दे पर मिलने आए थे. हमने उन्हें भरोसा दिलाया कि दिल्ली और केंद्र सरकार टीम इंडिया की तरह काम करेगी. विकास के मुद्दे पर हम दिल्ली सरकार की मदद करेंगे.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को मुलाकात के लिए कल यानी गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे का समय दिया है. केजरीवाल आज या कल में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर सकते हैं. वैसे केजरीवाल का शाम 6.30 बजे राष्ट्रपति से मिलने का कार्यक्रम है. दिल्ली में 5 साल केजरीवाल

आपको बता दें कि दिल्ली की जनता ने मंगलवार को इतिहास रच दिया. आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला. 70 सीटों की विधानसभा में आप ने 67 सीट जीते जबकि बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिलीं. अब 14 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री समेत पूरी कैबिनेट को न्योता भेजा जाएगा. आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी बीजेपी सांसद समेत किरण बेदी और अन्ना हजारे को भी आमंत्रित करेगी. शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली की आम जनता को भी आमंत्रित किया है. एक ऑडियो संदेश में केजरीवाल ने ये अपील की है.

Advertisement

पीएम से मुलाकात कर शपथ ग्रहण में आने का न्योता देंगे
14 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजधानी की पूरी जनता को उन्होंने न्योता भेजा है लेकिन साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजने का फैसला किया है. दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और उसी दौरान वो उन्हें अपने शपथग्रहण में आने का न्योता भी देंगे.

सोनिया, राहुल और नीतीश को भेजा जाएगा न्योता
शपथग्रहण समारोह के खास मेहमानों की लिस्ट का फिलहाल खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन मुमकिन है कि जिन लोगों ने ऐतिहासिक जीत पर दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री को बधाई दी है. उन्हें न्योता भी भेजा जा सकता है. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव, शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement