Advertisement

नरसिम्हा राव के बाद मोरारजी देसाई का स्मारक बनाएगी सरकार

केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई का भी स्मारक बनाया जाएगा. मोरार जी देसाई का स्मारक भी एकता स्थल समाधि कॉम्प्लेक्स में बनाया जाएगा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई का भी स्मारक बनाया जाएगा. मोरार जी देसाई का स्मारक भी एकता स्थल समाधि कॉम्प्लेक्स में बनाया जाएगा.

पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की समाधि को एकता स्थल समाधि कॉम्प्लेक्स बनाया गया, लेकिन अब वो अकेले ऐसे पूर्व पीएम नहीं रह जाएंगे जिनका स्मारक बनाया गया है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम वैंकेया नायडू ने बुधवार को कहा कि सरकार ने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को सम्मान देने का फैसला किया है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए नायडू ने कहा कि राव एक महान नेता थे जो पूरे पांच साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे, लेकिन रिकॉर्ड में सिर्फ उनके कामों को ही जगह दी जाए, यह ठीक नहीं होगा. गौरतलब है कि मोरारजी देसाई 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1978 तक देश के प्रधानमंत्री थे.

उनका 99 साल की उम्र में 1995 में मुंबई में निधन हो गया था. भले ही राव का स्मारक बनाने को लेकर एनडीए सरकार इसमें राजनीति नहीं देख रही हो, लेकिन सूत्रों की माने तो सरकार कांग्रेस को इस मामले में नीचा दिखाना चाहती है. राव की मौत के बाद यूपीए सरकार ने उनका अंतिम सरकार करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार वालों पर दबाव डाला था और उनकी अस्थियों को 24, अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में भी नहीं रखने दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement