Advertisement

कानूनी पचड़े से डर गए नवाजुद्दीन सिद्दिकी, 22 घंटे बाद अमेजॉन ने भी हटाई किताब

नवाज ने 23 घंटे पहले किया था किताब हटाने का ऐलान, अमेजॉन से किताब हटा ली गई है, मगर अब भी कई सवाल बाकी हैं

नवाजुद्दीन सिद्दिकी नवाजुद्दीन सिद्दिकी
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

अपनी बायोग्राफी 'An Ordinary Life'को लेकर महिला आयोग में शिकायत दर्ज होने के बाद नवाज ने न सिर्फ इस पर माफी मांगी, बल्कि अपनी किताब भी वापस ले ली है. किताब वापस लेने से जुड़े उनके ट्वीट के 23 घंटे बाद तक यह किताब अमेजन पर उपलब्ध थी. इसे 31 अक्टूबर शाम करीब 4 बजे हटाया गया है. किताब वापस लेने का यह अपनी तरह का काफी अलग मामला लगता है, ऐसे में इससे जुड़े काफी सवाल भी हैं. 

Advertisement

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन के भाई से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

मसलन जिन लोगों तक किताब पहुंच चुकी है, उसका क्या होगा? जहां किताब के रिव्यू प्रकाशित हो रहे हैं या होने वाले हैं, उस पर रोक कैसे लगाई जाएगी? फिर किताब वापस लेने के ऐलान के कई घंटों बाद भी किताब साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध रही है, तो उस मामले में किस तरह की कार्रवाई की जाएगी? इस तरह के तमाम सवालों के साथ हमने किताब के प्रकाश पेंग्विन रैंडम हाऊस से बात करने की कोशिश की. उनकी तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इस सबके बीच एक सवाल ये भी है कि नवाज ने महिला आयोग में शिकायत के बाद ही किताब वापस लेने का फैसला क्यों किया? जबकि उनकी किताब को लेकर विवाद पिछले दो हफ्ते से चल रहा है. निहारिका सिंह की प्रतिक्रिया पर भी नवाज ने कोई बात नहीं रखी, न ही सुनीता रजवार के गुस्से पर उन्होंने अपना पक्ष रखा. दीगर है कि किताब आने के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था, ' मुझे लगता है सच लिखना जरूरी है या फिर सच लिखा ही न जाए. कुछ लोगों को मेरी किताब पढ़कर बुरा लग सकता है, क्योंकि मैंने इसमें असली नामों का जिक्र किया है. हो सकता है मेरी पिटाई-विटाई भी हो जाए. लेकिन मैंने वही लिखा है, जो वास्तव में हुआ है.'

Advertisement

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर छोई भाई की पत्नी ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

नवाज की इस बात से लगता है कि वो हर तरह के विवाद के लिए पहले से तैयार थे, मगर अब जब उन्होंने किताब वापस लेने का फैसला किया है, तो इसके पीछे उनका डर बड़ी वजह बनकर सामने आ रहा है. किताब वापस लेने की बात से लगता है कि उन्हें कानून पचड़े में फंसने का डर है, क्योंकि इन कानूनी पचड़ों से नवाज की जान-पहचान काफी पुरानी है.

रितुपर्णा चटर्जी ने भी मांगी माफी

नवाज के माफी मांगने के बाद किताब की सह लेखक रितुपर्णा चटर्जी ने भी अपने फेसबुक पेज पर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा है, ' आप सभी के संदेशों के लिए शुक्रिया. मैं आभारी हूं कि आपने बिना किसी भेदभाव के किताब पढ़ी. ये न तो मेरी इच्छा थी न ही नवाज की कि इसमें लिखी गई किसी भी लाइन से किसी की भी भावनाएं आहत हों. एक स्टोरीटेलर होने के नाते, हम सिर्फ एक कहानी कहना चाहते हैं और एक ऐसी कहानी कहने में काफी साहस की जरूरत होती है, जिसमें आपकी खुद की छवि भी बुरी साबित होती हो. लेकिन किसी को भी आहत करने की कोई इच्छा नहीं थी. मैं उन सभी से माफी चाहती हूं, जिन्हें बुरा लगा है.

Advertisement

किताब में रिलेशनशिप्स के मुद्दों की बात छोड़ दी जाए, तो इसके 200 पन्नों में और भी काफी कुछ है. मैं आपसे कहूंगी कि आप अपने खुद के ब्रेकअप्स के बारे में सोचें. आपके और आपके एक्स के रिश्ते कैसे थे. उनमें कैसी भावनाएं थीं.  इस किताब में नवाज की लव स्टोरी थी, जो उन्हें लगा, जो उन्हें महसूस हुआ, वही लिखा गया है. फिर भी मैं उन लोगों से माफी चाहती हूं, जिन्हें बुरा लगा है. अगर हमें पता होता कि इससे लोगों को इतना बुरा लग सकता है, तो हमने इन सब बातों को अलग तरह से पेश किया होता. उम्मीद है आप हमें अपने बड़े दिल से माफ कर देंगे.

गौरतलब है कि नवाज ने अपनी बायोग्राफी में  मिस लवली की उनकी को-स्टार निहारिका सिंह और थिएटर आर्टिस्ट सुनीता राजवार के साथ अपने संबंधों की चर्चा की है.

'तुम्हें औरतों की इज्जत करनी नहीं आती नवाज, घिन आती है तुमसे'

निहारिका के लिए क्या लिखा

निहारिका के लिए उन्होंने लिखा है- निहारिका पहले मुझसे बहुत फ्रेंडली थीं, लेकिन अचानक उन्होंने मुझसे दूरी बना ली. एक दिन मैं निहारिका के साथ डांस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था. तब वो मुझसे थोड़ा दूर रहने लगीं. वो चुप सी हो गईं. मैंने उनसे कई बार पूछा कि क्या हुआ, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. एक दिन मैंने उन्हें अपने घर मटन डिश खाने के लिए इन्वाइट किया. वो घर आईं और उन्होंने मेरे खाने की तारीफ भी की. उस दिन उन्होंने मुझे अपने घर खाने पर बुलाया. जब मैं उनके घर गया, तो वहां छोटे-छोटे कैंडल्स लगे थे. निहारिका बहुत खूबसूरत लग रही थीं. हमारा रिश्ता डेढ़ साल तक चला था.

Advertisement

निहारिका ने ये दिया जवाब

इस पर निहारिका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि नवाज ने जो कुछ लिखा है, सब गलत है. नवाज की गांव में पहले से पत्नी थी और उन्होंने मुझसे यह बात छुपाई थी. इसलिए मैंने उनसे रिश्ता खत्म कर दिया था.

4 खुलासे: 18 साल पहले साथ काम कर चुके नवाज को नहीं पहचानते थे आमिर खान

किताब में पहले प्यार का जिक्र

किताब में पहले प्यार का खुलासा करते हुए नवाज ने सुनीता राजवार का नाम लिया था. उन्होंने दावा किया कि बेरोजगारी की वजह से जब उनका ब्रेकअप हुआ, उस वक्त वो सुसाइड तक की सोचने लगे थे. इस पर सुनीता ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बताया कि नवाज ने कई झूठ बोले हैं. नवाज की छोड़ने की असली वजह वह नहीं थी, जो उन्होंने बताई. सुनीता ने लिखा है कि नवाज हमारी पर्सनल, इंटिमेट बातें अपने दोस्तों में बताते थे और हंसते थे. इसलिए मैंने उन्हें छोड़ दिया था.

ऐसी थी नवाज की मिस लवली की पहली फिल्म, 157 Scenes पर आपत्ति

महिला आयोग में केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के वकील गौतम गुलाटी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) में नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एक मुख्य समाचार-पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि नवाज ने बिना ये सोचे किताब में इन सब बातों का जिक्र किया, जिनसे पीड़िता महिला के जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement