Advertisement

नोटबंदी के बाद इस ब्यूटी पार्लर ने दी EMI की सुविधा

नोटबंदी के बाद शादी वाले घरों में कहर टूट पड़ा है. बाकी काम तो छोड़िए दुल्हन के मेकअप के लिए भी लोगों के पास कैश नहीं है. ऐसे में एक ब्यूटी पार्लर ने EMI पर ब्यूटी सर्विसेज देने की पहल की है.

ब्यूटी पार्लर ने दी EMI की सुविधा ब्यूटी पार्लर ने दी EMI की सुविधा
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

नोटबंदी के बाद से हर कोई अपनी नकदी रकम को खर्च करने में दस बार सोच रहा है. ऐसे में शादी वाले घर सबसे ज्यादा परेशान हैं. शादी के घर में हर काम के लिए नकदी की जरूरत होती है.

अब ऐसे में सबसे बड़ी समस्या है दुल्हन के मेकअप की जिसमे अच्छे खासे पैसे खर्च हो जाते हैं. लेकिन अगर आप अपने ब्यूटी पार्लर से अपना मेकअप EMI या लोन लेकर करवा लें तो इससे अच्छी बात और क्या होगी. जी हां अपने ब्यूटी लाउन्ज में ऐसी ही सर्विस शुरू की है ब्यूटीशियन भारती तनेजा ने. भारती के मुताबिक इस दौर में लोगों को सुविधाएं देना हमारा फर्ज है. इसीलिए हमने लोन फैसिलिटी शुरू की ताकि किसी भी दुल्हन को कोई कोम्प्रोमाइज करने की जरूरत न पड़े.

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने 28 को किया भारत बंद का ऐलान, जंतर-मंतर पर ममता बनर्जी का धरना शुरू

इस मौके पर भारती के कस्टमर्स को बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और हर कोई अपने ब्यूटी सर्विसेज के खर्चे को लेकर थोडा रिलैक्स फील कर रहा है. यहां आम आदमी पार्टी की अलका लाम्बा भी पहुंची और उन्होंने इस पहल की सरहना की.

इस सलून में आप अपनी किसी भी ब्यूटी सर्विस के भुगतान के लिए EMI का इस्तेमाल कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा उसे 1 साल या 6 महीने में चुका सकते हैं. ऐसे में आपका काम भी पूरा हो जाएगा और आपको नकदी के एक साथ खर्च होने की चिंता भी नही करनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement