Advertisement

परमाणु समझौते के बाद, रूहानी ने कहा- ईरान जल्द खरीद सकता है नए विमान

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने वैश्विक शक्तियों के साथ परमाणु समझौते से एक और संभावित फायदे का संकेत देते हुए कहा कि उनका देश जल्द ही नया विमान खरीद सकता है.

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी
aajtak.in
  • तेहरान,
  • 17 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:54 AM IST

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने वैश्विक शक्तियों के साथ परमाणु समझौते से एक और संभावित फायदे का संकेत देते हुए कहा कि उनका देश जल्द ही नया विमान खरीद सकता है.

हसन रूहानी ने कहा कि वियना से लौटे ईरान के वार्ताकार परमाणु समझौते के अलावा भी कई उपलब्धियां हासिल करके लौटे और वे विमानन संबंधी प्रतिबंधों को हटवाने में भी सफल रहे.

Advertisement

आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने गुरुवार देर शाम उनकी ये टिप्पणियां जारी की हैं. प्रतिबंधों की वजह से ईरान को पश्चिमी जगत के विमानों और अन्य उपकरण बेचने पर रोक थी, जिससे ईरान के लिए नए विमान खरीदना असंभव था.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement