Advertisement

पैडमैन के बाद मासिक धर्म पर एक और फिल्म ला रही हैं टि्वंकल

टि्वंकल खन्ना मासिक धर्म पर एक और फिल्म से जुड़ी हैं. ये शॉर्ट फि‍ल्म है.

टि्वंकल खन्ना टि्वंकल खन्ना
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

टि्वंकल खन्ना की फिल्म पैडमैन अपने विषय के कारण काफी चर्चा में रही थी. ये मासिक धर्म और सैनेटरी पैड के महत्व पर थी. अब इसी से मिलती-जुलती एक और फिल्म टि्वंकल खन्ना ला रही हैं, जिसका नाम है 'फर्स्ट पीरियड'.

इस शॉर्ट फिल्म को मोजेज सिंह ने निर्देशित किया है. वे पहले 2016 में जुबान नाम की फिल्म बना चुके हैं. टि्वंकल इस शॉर्ट फिल्म को सभी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगी.

Advertisement

रुस्तम की वर्दी का विवाद बढ़ा, अक्षय और टि्वंकल को कानूनी नोटिस

मोजेज का कहना है कि इस फिल्म में लड़कों के पॉइट ऑफ व्यू से इस सेंसिटिव सब्जेक्ट को बताया गया है. ये एक ऐसी दुनिया की बात करती है, जहां औरतों का कोई अस्त‍ित्व नहीं है.

मोजेज ने बताया कि जब वे इस फिल्म पर काम कर रहे थे, तभी उन्होंने इस बारे में टि्वंकल का फीडबैक लेना उचित समझा, क्योंकि वे पहले बड़े स्तर पर इस सब्जेक्ट को अपनी किताब और फिल्म में उठा चुकी हैं. जल्द ही उन्होंने इस फिल्म को प्रमोट करने का फैसला ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement