Advertisement

आरक्षण के लिए हिसार में 13 सितंबर को जाटों की विशाल रैली

गुजरात में आरक्षण को लेकर पटेल समुदाय के आंदोलन के बीच जाट नेताओं ने भी 13 सितंबर को हरियाणा के हिसार जिले में विशाल रैली की घोषणा की है. समझा जा रहा है कि मन्यड़ में आयाजित इस रैली में किसी बड़े आंदोलन की घोषणा की जा सकती है.

रैली में आंदोलन को लेकर हो सकती है घोषणा रैली में आंदोलन को लेकर हो सकती है घोषणा
aajtak.in
  • मेरठ,
  • 30 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

गुजरात में आरक्षण को लेकर पटेल समुदाय के आंदोलन के बीच जाट नेताओं ने भी 13 सितंबर को हरियाणा के हिसार जिले में विशाल रैली की घोषणा की है. समझा जा रहा है कि मन्यड़ में आयाजित इस रैली में किसी बड़े आंदोलन की घोषणा की जा सकती है.

केंद्रीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने रविवार को आयोजित संघर्ष समिति के सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री के आश्वासन के बावजूद जाटों को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण बहाल नहीं हुआ है. ऐसे में लाखों नौजवानों का भविष्य अधर में लटक गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब यही युवा आरक्षण की लड़ाई लड़ेंगे. मलिक ने कहा कि हिसार में आयोजित 13 सितंबर की रैली में बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा. आंदोलन के तहत दिल्ली का पानी बंद करने, ट्रेन और सड़क संपर्क बाधित करने, संसद व केंद्रीय नेताओं के घरों का घेराव आदि कदम शामिल हैं.

इस मौके पर जाट नेताओं ने कहा कि गुजरात का पटेल आंदोलन जाट आरक्षण की लड़ाई में एक बेहतर मॉडल हो सकता है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement