Advertisement

PM मोदी के इमरान खान को BSNL ने दिया शानदार तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के वेंबले स्टेडियम में राजस्थान के अलवर के जिस इमरान खान का जिक्र किया था, उन्हें भारत ने मुफ्त इंटरनेट का तोहफा दिया है. बीएसएनएल ने इमरान के घर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा दिया.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इमरान खान (सबसे दाएं) मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इमरान खान (सबसे दाएं)
विकास वशिष्ठ
  • ,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के वेंबले स्टेडियम में राजस्थान के अलवर के जिस इमरान खान का जिक्र किया था, उन्हें भारत ने मुफ्त इंटरनेट का तोहफा दिया है. बीएसएनएल ने अगले ही दिन शनिवार को इमरान के घर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा दिया. मोदी ने वेंबले में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा था कि इमरान ने 50 छात्रों की मदद के लिए मोबाइल एप्लिकेशन बनाए हैं और वह उन्हें मुफ्त बांट रहे हैं.

Advertisement

मंत्री ने बुलाया दिल्ली
दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इमरान को फोन कर छात्रों के लिए किए जा रहे इस काम के लिए बधाई दी. उन्होंने इमरान को दिल्ली बुलाकर सम्मानित भी किया. प्रसाद ने कहा कि मैंने बीएसएनएल के सीएमडी से कहा कि वह अलवर के महाप्रबंधक को इमरान से मिलने भेजें. इमरान से कहा कि वह जो काम वह कर रहे हैं उसके लिए पूरे देश को उन पर गर्व है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी इमरान का सम्मान किया.

इमरानः एक सच्चा भारतीय
रविशंकर ने इमरान खान को सच्चा भारतीय बताया है. कहा है कि ऐसे लोग असल मायनों में भारत में बदलाव ला रहे हैं. इमरान अलवर के संस्कृत स्कूल में गणित के टीचर हैं. उन्हें अभी तक कंप्यूटर की औपचारिक ट्रेनिंग भी नहीं दी गई. इसके बावजूद उन्होंने अलग-अलग विषयों के एप्लिकेशन बनाए जिन्हें 30 लाख छात्र इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

यह कहा था मोदी ने
मोदी ने कहा था- अलवर में इमरान खान शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति है. उसने मोबाइल फोन के लिए शिक्षा संबंधी 50 एप्स बनाए. इमरान ने ये एप सिर्फ बनाए ही नहीं, बल्कि उन्हें मुफ्त में छात्रों को समर्पित भी कर दिया. मेरा हिंदुस्तान अलवर के इमरान खान का हिंदुस्तान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement