
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के वेंबले स्टेडियम में राजस्थान के अलवर के जिस इमरान खान का जिक्र किया था, उन्हें भारत ने मुफ्त इंटरनेट का तोहफा दिया है. बीएसएनएल ने अगले ही दिन शनिवार को इमरान के घर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा दिया. मोदी ने वेंबले में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा था कि इमरान ने 50 छात्रों की मदद के लिए मोबाइल एप्लिकेशन बनाए हैं और वह उन्हें मुफ्त बांट रहे हैं.
मंत्री ने बुलाया दिल्ली
दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इमरान को फोन कर छात्रों के लिए किए जा रहे इस काम के लिए बधाई दी. उन्होंने इमरान को दिल्ली बुलाकर सम्मानित भी किया. प्रसाद ने कहा कि मैंने बीएसएनएल के सीएमडी से कहा कि वह अलवर के महाप्रबंधक को इमरान से मिलने भेजें. इमरान से कहा कि वह जो काम वह कर रहे हैं उसके लिए पूरे देश को उन पर गर्व है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी इमरान का सम्मान किया.
इमरानः एक सच्चा भारतीय
रविशंकर ने इमरान खान को सच्चा भारतीय बताया है. कहा है कि ऐसे लोग असल मायनों में भारत में बदलाव ला रहे हैं. इमरान अलवर के संस्कृत स्कूल में गणित के टीचर हैं. उन्हें अभी तक कंप्यूटर की औपचारिक ट्रेनिंग भी नहीं दी गई. इसके बावजूद उन्होंने अलग-अलग विषयों के एप्लिकेशन बनाए जिन्हें 30 लाख छात्र इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह कहा था मोदी ने
मोदी ने कहा था- अलवर में इमरान खान शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति है. उसने मोबाइल फोन के लिए शिक्षा संबंधी 50 एप्स बनाए. इमरान ने ये एप सिर्फ बनाए ही नहीं, बल्कि उन्हें मुफ्त में छात्रों को समर्पित भी कर दिया. मेरा हिंदुस्तान अलवर के इमरान खान का हिंदुस्तान है.