Advertisement

रतन राजपूत के बाद सायंतनी ने भी 'संतोषी मां' शो को कहा अलविदा...

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत के बाद 'संतोषी मां' शो में देवी पौलमी का किरदार निभा रही सायंतनी घोष भी अब शो का हिस्सा नहीं हैं.

रतन राजपूत और सायंतनी घोष रतन राजपूत और सायंतनी घोष
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत के बाद अब सायंतनी घोष ने भी 'संतोषी मां' शो को अलविदा कह दिया है. बता दें कि सायंतनी इस शो में देवी पौलमी का किरदार निभा रही थीं.

फिलहाल सायंतनी ने शो छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायंतनी और शो के निर्माताओं के बीच कोई मतभेद नहीं है.

सायंतनी ने एक एंटरटेंमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'हां, मैं अब इस शो का हिस्सा नहीं हूं. आज मेरी शूटिंग का आखिरी दिन है. मैं अपने फैन्स को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगी.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में रतन ने भी इस शो को अलविदा कहा है क्योंकि सीरियल में जल्द ही संतोषी की मौत हो जाएगी. इसकी वजह से रतन अब शो में दोबारा नजर नहीं आएंगी.

'संतोषी मां' सीरियल में ग्रेसी सिंह, उपासना सिंह, अयाज अहमद भी अहम भूमिकाओं में हैं. बता दें कि संतोषी की मौत के बाद शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

रतन ने बताया 'कहानी में हर किरदार की एक अवधि होती है और मेरा टाइम इस शो में अब खत्म हो गया है. इतने अच्छे शो को छोड़ना बेहद दुखद है. मेरे किरदार की अभी मौत हो रही है लेकिन यह देखना होगी कि उसकी वापसी होती है या नहीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement