Advertisement

मीडिया ने सलमान खान का किया बायकॉट!

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बाद मीडिया ने सुपरस्टार सलमान खान को बायकॉट करने का फैसला किया है. यह खबर अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' ने दी है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बाद मीडिया ने सुपरस्टार सलमान खान को बायकॉट करने का फैसला किया है. यह खबर अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' ने दी है.

एक फोटोग्राफर ने अखबार से कहा, 'सलमान खान हमसे मांफी मांगे नहीं तो हम उनकी तस्वीरें नहीं लेंगे. यह ब्लैकआउट 25 जुलाई तक जारी रहेगा. अगर उन्हें बैंडस्टैंड पर साइकलिंग करते भी देखेंगे तो उनकी फोटो नहीं लेंगे. इस मुद्दे पर सोमवार को होने वाली यूनियन बैठक में चर्चा होगी.'

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान सलमान खान के निजी बॉर्डगार्ड और आयोजन स्थल के सुरक्षाकर्मियों की फोटोग्राफरों के साथ कथित तौर पर हाथापाई हुई थी. फोटोग्राफर ने इस घटना पर ही अखबार को अपनी प्रतिक्रिया दी.

सलमान ने बयान जारी करके कहा, 'जो मेरे इवेंट को कवर करना चाहता है उसका स्वागत है, बाकी चाहें तो जा सकते हैं.' इस बयान के बाद फोटोग्राफरों की नाराजगी और बढ़ गई.

इस गतिरोध की शुरुआत तब हुई जब फोटोग्राफरों ने प्रमोशनल इवेंट में सलमान खान को एक खास जगह पर पोज करने को कहा जिससे उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में गतिरोध की स्थिति बन गई. यह 10.30 बजे रात से 11 बजे तक जारी रहा.

फिल्म 'किक' से जुड़े एक सूत्र ने अखबार को बताया, 'इन दिनों फोटोग्राफर ज्यादा से ज्यादा आक्रामक होते जा रहे हैं. वह निर्देश नहीं मानते. सलमान को माफी मांगने की जरूरत नहीं क्योंकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. उन्होंने किसी को छुआ तक नहीं है.'

Advertisement

मजेदार बात यह है कि श्रद्धा कपूर को भी कुछ दिनों तक ऐसे ही बैन का सामना करना पड़ा था. आखिरकार उन्होंने फोटोग्राफरों से बातचीत करके इस गलतफहमी को दूर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement