
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान भले ही दावा कर रहे हों कि आपस में कोई फूट नहीं है, लेकिन उनकी पार्टी सबकुछ ठीक नहीं है. रामविलास के दामाद अनिल कुमार साधु के बाद अब एलजेपी सांसद रामा सिंह भी बागी हो गए हैं. बागी रामा सिंह ने कहा है कि LJP का वजूद खत्म करके ही दम लूंगा.
पार्टी के खिलाफ करूंगा प्रचार
रामा सिंह ने कहा कि मैं पार्टी के खिलाफ प्रचार करूंगा. पार्टी में रहने का कोई सवाल ही नहीं है. जहां जरूरत होगी तो सांसद के पद से भी इस्तीफा दे दूंगा. अपना उम्मीदवार भी उतारूंगा.
पार्टी निकाल दे तो खुशी होगी
रामा सिंह ने कहा कि उन्हें पार्टी की कोई परवाह नहीं है. अगर पार्टी निकाल दे तो खुशी होगी. मैं रामविलास के खिलाफ पहले भी लड़ चुका हूं. इन्हें अपनी अहमियत का एहसास करा चुका हूं. अब दोबारा उन्हें एहसास कराऊंगा कि हमारा वजूद अभी खत्म नहीं हुआ है.
मसला टिकट का नहीं, तानाशाही का है
रामा सिंह ने टिकट के लिए बागी होने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 6-8 महीने से नाराज हूं. यह नाराजगी इसलिए नहीं है कि पत्नी को टिकट नहीं मिला. चाहता तो पत्नी के लिए आसानी से टिकट ले सकता था. पार्टी के भीतर डिक्टेटरशिप है. किसी की सुनी नहीं जाती. पार्टी ने बीजेपी के आगे समर्पण कर दिया है.