Advertisement

तेज रफ्तार मर्सिडीज से रौंदने वाला नाबालिग गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के आलीशान इलाके सिविल लाइंस में एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक कंपनी के 35 वर्षीय अधिकारी की मौत हो गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में आठ लोग सवार थे.

तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत
मुकेश कुमार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

उत्तरी दिल्ली के आलीशान इलाके सिविल लाइंस में एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक कंपनी के 35 वर्षीय अधिकारी की मौत हो गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में आठ लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक, मृतक सिद्धार्थ शर्मा एक निजी कंपनी के मार्केटिंग प्रमुख थे. अमेरिका की स्ट्रेटफोर्ड यूनीवर्सिटी से संबंद्ध एक संस्थान से व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर रहे थे. सोमवार की रात करीब 8.55 मिनट पर उनके एक दोस्त ने उन्हें सिविल लाइंस में एक रेस्तरां के पास छोड़ा था. सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.

डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर इस मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही थी. कार को जब्त कर लिया गया था. उसी के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई. मंगलवार की शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ के बाद ही हादसे की सही वजह पता चल पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement