Advertisement

डिंपल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद सनी ने पोस्ट की ये PHOTO

सनी के साथ डिंपल का रिश्ता काफी पुराना है. राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने उनका घर छोड़ दिया था. इस दौरान उन्होंने सनी देओल के साथ कई फ़िल्में की. दोनों में काफी करीबी दोस्ती हो गई. 

सनी देओल और डिंपल कपाड़‍िया सनी देओल और डिंपल कपाड़‍िया
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

डिंपल कपाड़िया के साथ सनी देओल के रिश्तों की फिर से चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल होने के बाद इस तरह की चर्चाएं शुरू हुई. वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. इसे लंदन का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया में चर्चा है कि आज भी एक-दूसरे को लेकर दोनों के रिश्ते बेहद खास हैं. हालांकि वीडियो कब का है ये नहीं बताया गया. 

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद सनी देओल का एक स्टेटस चर्चा में आ गया. दरअसल, सनी ने ट्विटर हैंडल पर मनाली से अपनी एक फोटो पोस्ट की है. माना जा रहा है कि ये डिंपल के साथ वायरल हुई फोटो पर सनी देओल का जवाब है. सनी बताना चाहते हैं कि वो इस वक्त मनाली में हैं. 

सनी ने फोटो पोस्ट कर क्या लिखा ?

सनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को प्यार, पल-पल दिल के पास मनाली.'

खैर डिंपल और सनी में जो भी हो, लेकिन वायरल वीडियो में दोनों का रिलेक्स‍िंग अंदाज और अटैचमेंट लोगों को पसंद आया. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सनी और डिंपल का ये वीडियो अगस्त महीने का है.

मुंबई बारिश: पार्किंग स्पेस पर भड़का संजय दत्त का मैनेजर, इस कॉमेडियन को दी पीटने की धमकी

Advertisement

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल और डिंपल कपाड़िया कुछ महीनों पहले लंदन में स्पॉट हुए थे. सनी के साथ डिंपल का रिश्ता काफी पुराना है. राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने उनका घर छोड़ दिया था. इस दौरान उन्होंने सनी देओल के साथ कई फ़िल्में की. दोनों में काफी करीबी दोस्ती हो गई. बॉलीवुड में उनके अफेयर की चर्चाएं उड़ने लगी. यहां तक कहा गया कि ये कपल एक दूसरे के साथ भी रहने लगा. डिंपल कपाड़िया और सनी देओल ने साथ में 5 फिल्मों में काम किया था.

डिंपल के साथ आज भी है सनी का रिश्ता! कभी बेटियां बुलाती थीं 'छोटे पापा'

देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है. सनी इस समय बेटे करण देओल के साथ मनाली में फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग में बिजी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement