Advertisement

भ्रष्टाचार का आरोपः बढ़ सकती हैं आजम खान और लुइस खुर्शीद की मुश्किलें

आजम खान के खिलाफ आरोप है कि साल 2016-17 में जल निगम के भर्ती बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए उन्होंने जल निगम में बगैर अनुमति और रिक्तियों के सैकड़ों पदों पर भर्ती कर ली जिसमें भर्ती नियमों की अनदेखी की गई थी.

लुइस खुर्शीद और आजम खान लुइस खुर्शीद और आजम खान
शिवेंद्र श्रीवास्तव/वरुण शैलेश
  • लखनऊ,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

सपा नेता आजम खान और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शाद की पत्नी लुइस खुर्शीद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. आजम खान के खिलाफ भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है.

आजम खान के खिलाफ आरोप है कि साल 2016-17 में जल निगम के भर्ती बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए उन्होंने जल निगम में बगैर अनुमति और रिक्तियों के सैकड़ों पदों पर भर्ती कर ली जिसमें भर्ती नियमों की अनदेखी की गई थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इन पदों में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता समेत कुल 1300 पद थे जिनमें अनियमितता बरती गई. इस मामले की जांच एसआईटी कर रही थी. साथ ही जाकिर हुसैन ट्रस्ट की लुइस खुर्शाद के खिलाफ दिव्यांगों को बांटे जाने वाले उपकरणों में धांधली करने के आरोप में ईओडब्ल्यू ने जांच पूरी कर ली है.

केंद्र सरकार ने दिव्यांगों को उपकरण बांटने के लिए 71.50 लाख रुपये मुहैया कराए थे, लेकिन आरोप है कि उन पैसों से कोई भी उपकरण नहीं बांटा गया. सूत्रों के मुताबिक दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य मिले हैं, लिहाजा एसआईटी और ईओडब्ल्यू ने दोनों के खिलाफ आगे मामला चलाए जाने के लिए शासन से अनुमति मांगी है. गृह सचिव अरविंद कुमार के मुताबिक इस मामले में विधि विभाग से सलाह लेने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement