Advertisement

अवॉर्ड लेना आना चाहिए, मुझमें वो शातिरपन और खूबी नहीं- धर्मेंद्र

एजेंडा आज तक 2017 के सेशन यमला पगला दीवाना में धर्मेंद्र ने राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में अवॉर्ड लेने के लिए आपको शातिर होना पड़ता है

राजदीप सरदेसाई के साथ धर्मेंद्र राजदीप सरदेसाई के साथ धर्मेंद्र
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

एजेंडा आज तक 2017 के सेशन यमला पगला दीवाना में धर्मेंद्र ने राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में अवॉर्ड लेने के लिए आपको शातिर होना पड़ता है. कई हिट फिल्में देने के बावजूद उन्हें कभी बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिल पाया. उन्हें फिल्मफेयर स्टार टैलेंट अवॉर्ड मिला था और बेस्ट एक्टर के लिए उन्हें नॉमिनेट किया गया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं अवॉर्ड लेने गया था क्योंकि मुझे कहा गया था कि दिलीप कुमार मुझे अवॉर्ड देंगे. मैं दिलीप साहब के लिए वहां गया था. मुझे फिल्मफेयर से कोई मतलब नहीं था. इस इंडस्ट्री में आपको अवॉर्ड लेना आना चाहिए. मुझमें वो शातिरपन और खूबी नहीं थी. लोग अवॉर्ड पाने के लिए ओछे हथियार का प्रयोग करते हैं.

'शोले में मैंने दिलाया अमिताभ को रोल, पर मेरे नाम की चर्चा नहीं'

मेरे लिए फैंस ही सबकुछ

उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए मेरे फैंस ही सब कुछ हैं. मुझे अवॉर्ड्स से कोई मतलब नहीं. हां, शुरू में जब मैं दूसरों को अवॉर्ड्स के साथ पोज देते देखता था तो मुझे भी अवॉर्ड लेने का मन करता था.

1970-1974 के बीच धर्मेंद्र की कई फिल्में हिट रही थी और वो नंबर 1 बन गए थए. इस पर उन्होंने कहा कि उस समय मैं चाहता तो किसी को खुद से आगे नहीं बढ़ने देता, लेकिन मुझे यह सब नहीं करना था. मुझे यह सब आता ही नहीं था. इसके लिए लॉबी बनानी होती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement