Advertisement

कांशीराम के जैसे ही बहुजन मूवमेंट को दोबारा मजबूत करेंगे: चंद्रशेखर आजाद

मायावती की बसपा के लिए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी भी अब सर्वजन हिताय पर पहुंच गई है, लेकिन हम उसे फिर बहुजन हिताय पर लाएंगे. जहां हमारी जरूरत होगी हम खड़े रहेंगे. आप रुकिए हम आंदोलन कर ईवीएम की चोरी भी बंद करा देंगे.

एजेंडा आजतक में चंद्रशेखर आजाद (फोटो- aajtak) एजेंडा आजतक में चंद्रशेखर आजाद (फोटो- aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

सहारनपुर हिंसा के बाद चर्चा में आए भीम आर्मी के सहसंस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने 'एजेंडा आजतक' के मंच से बहुजन आंदोलन की बात की. एजेंडा आजतक के सत्र 'हम हैं नए अंदाज क्यों हो पुराना' में उन्होंने कहा कि वह राजनीति नहीं कर रहे हैं, सिर्फ लोगों को तैयार कर रहे हैं. मैं बहुजन मूवमेंट को वहां ले जाऊंगा, जहां कभी कांशीराम जी ले गए थे. उन्होंने सिर्फ 10-12 साल में ही राष्ट्रीय लेवल की पार्टी बना दी थी.

Advertisement

आजाद ने कहा कि वह अब सिर्फ उत्तर प्रदेश तक नहीं बल्कि पूरे देश में स्टू़डेंट विंग बना रहे हैं. वह भीमा कोरेगांव जा रहे हैं, गुजरात में भी उन्होंने बात की. इतना ही नहीं बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी उन्होंने लोगों से बात की और उन्हें जागरुक किया. और नतीजे आपके सामने हैं.

मायावती की बसपा के लिए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी भी अब सर्वजन हिताय पर पहुंच गई है, लेकिन हम उसे फिर बहुजन हिताय पर लाएंगे. जहां हमारी जरूरत होगी हम खड़े रहेंगे. आप रुकिए हम आंदोलन कर ईवीएम की चोरी भी बंद करा देंगे.

आजाद बोले कि इस देश में बीजेपी से बड़ा राजनीति करने वाला कोई नहीं है. आप ये देखिए कि देश वालों को हनुमान की जाति का कब पता लगा, योगी जी के कहने के बाद ही तो पता लगा. उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव की पार्टी, समाजवादी पार्टी, आरएलएसपी, बहुजन समाज पार्टी जैसे दलों से बात करेंगे और उन्हें मजबूत करेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद चंद्रशेखर आजाद का नाम चर्चा में आया था. चंद्रशेखर आजाद पर रासुका लगाई गई थी, कुछ समय के लिए वह जेल में भी रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement