Advertisement

मंदिर-मंदिर जा रहे राहुल गांधी राम मंदिर पर अपना रुख साफ करें: रविशंकर प्रसाद

राम मंदिर से जुड़े मामले पर भी रविशंकर प्रसाद ने एजेंडा आजतक के मंच पर बात की. कानून मंत्री ने कहा कि ये मामला पिछले करीब 70 साल से चल रहा है, पिछले दस साल से ये सूट सुप्रीम कोर्ट में है

एजेंडा आजतक में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो- aajtak) एजेंडा आजतक में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो- aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजतक के खास कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी को राम मंदिर को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''मंदिर-मंदिर, द्वारे-द्वारे जाकर अपना गोत्र बताने वाले, कभी महादेव और कभी राम के दर्शन करने वाले राहुल गांधी इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करें.'' कानून मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को देश को राम मंदिर के बारे में साफ बताना चाहिए.

Advertisement

राहुल गांधी के चुनावों के दौरान मंदिरों का दर्शन करने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज भी जनता ओरिजनल हिंदुत्व को पसंद करती है, किसी न्यूकमर को पसंद नहीं करती है.

गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मंदिरों के दर्शन किए थे. राजस्थान के पुष्कर मंदिर में पूजा के दौरान राहुल गांधी ने अपना गोत्र भी बताया था. जिसपर काफी राजनीतिक बयानबाजी हुई थी.

फास्टट्रैक हो राम मंदिर मामले की सुनवाई

राम मंदिर से जुड़े मामले पर भी रविशंकर प्रसाद ने एजेंडा आजतक के मंच पर बात की. कानून मंत्री ने कहा कि ये मामला पिछले करीब 70 साल से चल रहा है, पिछले दस साल से ये सूट सुप्रीम कोर्ट में है. अगर कर्नाटक, सबरीमाला, आतंकियों की फांसी से जुड़े मामलों पर आधी रात को भी सुनवाई हो सकती है, अन्य मामलों को कुछ ही समय में निपटाया जा सकता है. तो वह अपील करते हैं कि राम मंदिर से जुड़े मामले को भी जल्द से जल्द निपटाया जाए और फास्टट्रैक रूप में इसकी सुनवाई हो.

Advertisement

एजेंडा आजतक का सातवां संस्करण

लगातार 18 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' का सातवां संस्करण आज से शुरू हो गया है. 17 और 18 दिसंबर' 2018 को दिल्ली में 'एजेंडा आजतक' में शामिल होंगे वे लोग जिन्होंने राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड और क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं.

हमारी इस मुहिम का मकसद है उस एजेंडे को लोगों के सामने लेकर आना जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विचारकों और चिंतकों की सोच है. ये देश में देश की आवाज का एजेंडा होगा. तो आइए और तय करिए देश का एजेंडा, इन दिग्गजों के साथ.

दो दिन तक चलने वाले 'एजेंडा आजतक' में केंद्र सरकार के कई आला मंत्रियों समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता भी शिरकत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement