Advertisement

अर्थव्यवस्था पर बोले धर्मेंद्र प्रधान- कड़े फैसले लेने के पहले कमर कसना पड़ता है

देश की अर्थव्यवस्था पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि स्थिति में सुधार हुआ है और कड़े फैसले लेने से पहले कमर को कसना पड़ता है. धर्मेंद्र प्रधान ने यह बात आजतक के महामंच एजेंडा आजतक 2019 में कही.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

  • मोदी सरकार ने कड़े फैसले लिए
  • कांग्रेस बहस की दिशा बदलती है

देश की बदहाल होती अर्थव्यवस्था पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि स्थिति में सुधार हुआ है और कड़े फैसले लेने से पहले कमर को कसना पड़ता है. धर्मेंद्र प्रधान ने यह बात आजतक के महामंच एजेंडा आजतक 2019 में कही.

कांग्रेस के इस आरोप पर कि देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है, धर्मेंद्र प्रधान ने यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के समय के कुछ आंकड़ों को पेश किया और यह बताया कि हमने कड़े फैसले लिए हैं. प्रधान ने कहा कि 2004 से 2014 के दौरान कांग्रेस के शासन को देश ने देखा है. देश ने हमें 2014 से 2019 तक देखा है. अभी अभी तो चुनाव खत्म हुए हैं. नई सरकार बनने हुए साढ़े छह महीना हुआ है. देश की जनता ने पिछली बार से ज्यादा बहुमत और वोट देकर हमें जिताया है.

Advertisement

बताई अर्थव्यवस्था की तस्वीर

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब हम कुछ आंकड़ा आपके सामने रख रहे हैं. 2013-14 के दौरान एफडीआई 13 बिलियन आया था. 2018-19 के समय 62 बिलियन का एफडीआई आया. अब बताइए अगर लोग भाग रहे हैं तो निवेश कहां से आ रहा है? 2013-14 में करेंट अकाउंट डिफिसट 4.8 था, और आज यह 2.1 है. आर्थिक वित्तीय क्षमता 2013-14 में 4.5 था, और यह आज 3.3 है. इसलिए हम कहते हैं कि बड़े कदम उठाते हुए कमर को कसना पड़ता है.

प्रधान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए कहा था कि लोग एक समय भोजन छोड़ दें. कांग्रेस पार्टी गोल पोस्ट चेंज करने में माहिर है. एफडीआई की दर बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बाजार, किसान और सामान में अंतर की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि फंडामेंटल सही है. हम देश को आर्थिक महाशक्ति की दिशा में ले जाने वाले हैं. मोदी सरकार ने काम किया है. इसलिए पूर्ण बहुमत के साथ हमें जनमत मिला है.

Advertisement

'एजेंडा आजतक' के 'धंधा है पर मंदा है!' सत्र में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महंगाई के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस आज महंगाई पर बात कर रही है. आप यह बताओ कि आप देश को किस स्थिति में छोड़ कर गए थे. किस प्रकार की स्थिति में इस देश की अर्थव्यवस्था को पहुंचा दिया गया था. हम सुधार कर रहे हैं. इसमें कुछ समस्या भी आई.

नागरिकता कानून संकट नहीं

धर्मेंद्र प्रधान ने नागरिकता कानून पर कहा कि ये संकट नहीं है. भारत की लोकसभा और राज्यसभा ने इस कानून को पास किया है. लोकतंत्र में विश्वास करने वालों ने इस पर बहस की है. प्रदर्शन का प्रायोजित कार्यक्रम करना चिंताजनक है. धरना प्रदर्शन कांग्रेस का प्रायोजित कार्यक्रम है. सबको प्रतिवाद करने का अधिकार है. सबको पता है कि धरना-प्रदर्शनों के पीछे कौन है. पूर्वोत्तर में जो प्रदर्शन हो रहा है सबको पता है कि किसके उकसावे पर हो रहा है.

प्रधान ने कहा कि कांग्रेस अपनी बातों को बदलने के लिए फेमस है. भारत के तीन पड़ोसी देश धार्मिक अधार पर अपना राजधर्म तैयार किया है. हमने अदनान सामी को भी नागरिकता दी है. हमने प्रक्रिया को पूरा करते हुए सबको शरण दिया है. अफ्रीका से आने लोगों को भी हमने नागरिकता दी है. हमने विधि व्यवस्था के अनुसार सबको नागरिकता देते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement