Advertisement

12 घंटे में दिल्ली से मुंबई ले जाऊंगा, 3 साल में बन जाएगी रोड: गडकरी

एजेंडा आजतक में नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनने के बाद 12 लेन के इस हाईवे पर 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंचा जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट के 60 फीसदी काम बांट दिए गए हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो- शेखर घोष) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो- शेखर घोष)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

  • एजेंडा आजतक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
  • दिल्ली-मुंबई हाईवे को बताया ग्रोथ सेंटर
  • हाईवे से दिल्ली-गुड़गांव का ट्रैफिक होगा कम

एजेंडा आजतक 2019 के दूसरे दिन सत्र 'ये रास्ते हैं रोजगार के' में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की. उन्होंने सड़क हादसे न रोक पाने को अपने मंत्रालय की विफलता बताया है, साथ ही देश में नई सड़क परिवहन योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. गडकरी ने कहा कि दिल्ली से मुंबई तक अब 12 घंटे के भीतर पहुंचा जा सकेगा और हाईवे पर तेजी से काम चल रहा है जो कि देश का नया ग्रोथ सेंटर साबित होगा.

Advertisement

गडकरी ने कहा कि सड़क निर्माण में जो तकनीकी खामियां हुई हैं उन्हें दूर किया जा रहा है ताकि सड़क हादसे रुक सकें. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 50 हजार करोड़ के रोड बनने जा रहे हैं. गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के पिछड़े और आदिवासी इलाकों से होता हुआ जाएगा. उन्होंने कहा कि इस हाइवे के जमीन अधिग्रहण में सरकार ने 16 हजार करोड़ रुपये बचाए गए हैं.

नया ग्रोथ सेंटर बनेगा हाईवे

गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनने के बाद 12 लेन के इस हाईवे पर 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंचा जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट के 60 फीसदी काम बांट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली-गुड़गांव के ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी और यह हाइवे नया ग्रोथ सेंटर है.

Advertisement

सड़क हादसों पर परिवहन मंत्री ने कहा कि मेरे विभाग ने सभी क्षेत्रों में सफलता के साथ काम किया है लेकिन पांच साल में सड़क हादसे कम नहीं कर पाया और इसे मैं अपनी विफलता मानता हूं. उन्होंने कहा कि हर साल पांच लाख हादसे होते हैं और डेढ़ लाख मौतें होती हैं, मरने वालों में 18-35 की उम्र वाले 65 फीसदी लोग हैं. उन्होंने कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट एक साल तक राज्यसभा में अटका रहा जो अब जाकर पास हुआ है.

नौकरियां बढ़ाने पर जोर

नितिन गडकरी ने पांच करोड़ नौकरियां पैदा करने के सवाल पर कहा कि हमने 40 किलोमीटर सड़क प्रतिदिन बनाने का लक्ष्य रखा था, अब वह 32 हो गया है, इस साल तक शायद 40 भी हो जाए. ठीक ऐसे ही 5 करोड़ नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य भी रखा गया है, जो जरूर पूरा होगा. गडकरी ने कहा कि MSME सेक्टर में नई-नई योजनाओं से रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे, स्थिति चुनौतीपूर्ण हैं लेकिन हम रास्ता निकालने के लिए काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement