Advertisement

पत्नी का मर्डर कर लाश के साथ दस घंटे बैठा रहा पति, सुसाइड नोट में किया ये खुलासा

आगरा शहर को बेपनाह मोहब्बत की निशानी ताजमहल के लिए जाना जाता है. वो ताजमहल जिसे शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था. उसी शहर आगरा में एक पति पत्नी की मौत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने पहले अपनी पत्नी का कत्ल किया और फिर खुद भी जान दे दी. इससे पहले पति अपनी पत्नी की लाश के साथ करीब दस घंटे तक बैठा रहा.

पुलिस ने मौके से सुनील का सुसाइड नोट बरामद किया है पुलिस ने मौके से सुनील का सुसाइड नोट बरामद किया है
परवेज़ सागर
  • आगरा,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

आगरा शहर को बेपनाह मोहब्बत की निशानी ताजमहल के लिए जाना जाता है. वो ताजमहल जिसे शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था. उसी शहर आगरा में एक पति पत्नी की मौत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने पहले अपनी पत्नी का कत्ल किया और फिर खुद भी जान दे दी. इससे पहले पति अपनी पत्नी की लाश के साथ करीब दस घंटे तक बैठा रहा.

Advertisement

नर्सिंग होम में मिले दो शव
सोमवार की देर रात आगरा पुलिस को खबर मिली कि जयपुर हाउस के राजपाल नर्सिंग होम में दो शव मिले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से दो लाश बरामद हुईं. मरने वाले कोई और नहीं बल्कि नर्सिंग होम में मेडिकल स्टोर चलाने वाले सुनील राजपाल और उनकी पत्नी अंशु थी. सुनील राजपाल नर्सिंग होम के मालिक डॉ. वीके राजपाल के छोटे भाई थे. उनकी पत्नी अंशु एक बुटीक चलाती थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की तो पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ.

सुसाइड नोट में ली मर्डर की जिम्मेदारी
सुनील राजपाल ने मौत को गले लगाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था. जिसमें सुनील ने लिखा कि ‘मैंने अपनी वाइफ अंशु राजपाल का आज सुबह दिनांक 17 अप्रैल 2017 को सुबह 10:30 पर मंडे को मर्डर कर दिया है. जिसका जिम्मेदार मैं हूं. मैं खुद भी सुसाइड करने जा रहा हूं. इस जिंदगी से मैं तंग आ गया था. कोई भी इसका जिम्मेदार नहीं है. मैंने अपने बेडरूम में मर्डर किया है. लाश दूसरे कमरे में है. मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं. डॉक्टर साहब इसका ध्यान रखिएगा. मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा’.

Advertisement

ईंट से सिर कुचलकर किया कत्ल
दवा कारोबारी सुनील राजपाल अपनी पत्नी के साथ राजपाल नर्सिंग होम के एक हिस्से में रहते थे. वहीं उनका मेडिकल स्टोर था. सुनील की पत्नी अंशु एक बुटीक चलाती थी. अंशु काफी मिलनसार और खुले मिजाज की थी. सुनील और अंशु का एक बेटा है संभव, जो गुडगांव में किसी कंपनी में नौकरी करता है. शव बरामद करने के साथ ही पुलिस ने छानबीन शुरू की, फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि अंशु की हत्या ईंट से सिर कुचलकर की गई थी. बाद में लाश को एक चादर में लपेट कर कमरे में रख दिया गया था. मौके से ईंट भी बरामद कर ली गई है.

पत्नी की लाश के साथ बिताए दस घंटे
मौका-ए-वारदात और सुसाइड नोट की जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि सोमवार सुबह 10:30 बजे बेडरूम में सुनील राजपाल ने अपनी पत्नी अंशु का कत्ल किया और उसके बाद उसकी लाश को चादर में लपेट कर दूसरे कमरे में रख दिया. सुनील ने कत्ल करने के बाद खून के निशान मिटाने के लिए कमरे की धुलाई भी की. इस दौरान नर्सिंग होम का स्टाफ जब उन्हें बुलाने भी आया तो उन्होंने तबीयत खराब होने के बहाना बना दिया. वह लगातार अपनी पत्नी की लाश के साथ बैठे रहा और लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की. मगर कुछ समझ में नहीं आने पर रात के वक्त सुनील ने मौत को गले लगा लिया.

Advertisement

पत्नी की बढ़ती दोस्ती ने बना दिया कातिल
सुनील राजपाल का विवाह आगरा की छीपीटोला निवासी अंशु के साथ वर्ष 1990 में हुआ था. अंशु और सुनील की जिंदगी खुशहाल थी. सुनील अपने दवा के कारोबार में व्यस्त था तो अंशु अपना बुटीक कामयाबी से चला रही थी. इसी दौरान अंशु की दोस्ती कई लोगों से हो गई थी. फेसबुक पर भी वह कई लोगों के साथ बातें किया करती थी. उसके दोस्तों के लिस्ट बढ़ती जा रही थी. लेकिन सुनील को इस बात से परेशानी होने लगी थी. अंशु को लोगों से यूं दोस्ती करना और बुटीक पर पुरुषों का आना सुनील को पसंद नहीं था. इस बात को लेकर दोनों के बीच अनबन होने लगी थी. यहां तक कि सुनील को कई बार अंशु के पहनावे पर भी एतराज होता था. सुनील को अंशु का इस तरह से बेबाक रहना पसंद नहीं आ रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी वजह से सुनील ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement